22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश बोले, इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए नहीं जाना होगा जिले से बाहर

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार और बिहारियों में दम है. वे देश के विकास में योगदान कर रहे हैं और आगे भी करेंगे. बिहार, दिल्ली, पंजाब सहित कई राज्यों के विकास और समृद्धि में वे योगदान कर रहे हैं. देश में सर्वाधिक युवा बिहार में हैं. युवा हमारी पूंजी हैं. उनके विकास […]

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार और बिहारियों में दम है. वे देश के विकास में योगदान कर रहे हैं और आगे भी करेंगे. बिहार, दिल्ली, पंजाब सहित कई राज्यों के विकास और समृद्धि में वे योगदान कर रहे हैं. देश में सर्वाधिक युवा बिहार में हैं. युवा हमारी पूंजी हैं. उनके विकास से बिहार का विकास होगा. युवाओं का कौशल विकास हमारी प्राथमिकता है.

सात निश्चय में दो निश्चय युवाओं से जुड़ा हुआ है. मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में शैक्षणिक संस्थानों की कमी थी. इसे देखते हुए शैक्षणिक संस्थानों को खोला गया . मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं. हर जिले में इंजीनियरिंग कॉलेज खुलेगा. इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए अब जिले से बाहर नहीं जाना होगा. बिहारी छात्रों की बदौलत ही कई राज्यों में इंजीनियरिंग कॉलेज चल रहे हैं.

मुख्यमंत्री शनिवार को अशोक कन्वेंशन सेंटर में बिहार कौशल विकास मिशन की ओर से विश्व युवा कौशल विकास दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे. सीएम ने इस मौके पर लगी प्रदर्शनी को भी देखा. मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में राज्य में उनके कार्यकाल में खुले बड़े शैक्षणिक संस्थानों की चर्चा की. पोशाक और साइकिल योजना का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि बिहार में स्टेप बाय स्टेप काम किया गया है. राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा चलायी जा रही अन्य योजनाओं को मिलाकर हम युवाओं को कुशल बनायेंगे, ताकि बिहार और देश का विकास हो. योजना एवं विकास मंत्री ललन सिंह ने कहा कि कुशल युवा कार्यक्रम विकास में मील का पत्थर साबित होगा.

उद्योग मंत्री जय कुमार सिंह ने कहा कि आइटीआइ के बच्चे अब पॉलिटेक्निक के सेकेंड इयर में जा सकते हैं. कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रम संसाधन मंत्री विजय प्रकाश ने की. नगर विकास एवं आवास मंत्री महेश्वर हजारी तथा समाज कल्याण मंत्री कुमारी मंजू वर्मा ने भी संबोधित किया. इसके पहले श्रम संसाधन विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार सिंह ने विस्तार से कौशल विकास कार्यक्रम की चर्चा करते हुए कहा कि 15 दिसंबर, 2016 में ट्रेनिंग जब शुरू हुई थी, तब 48 केंद्र थे, जिसमें 1978 युवा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थे. जुलाई 2017 में एक लाख 13 हजार युवा प्रशिक्षण के लिए नामांकित हैं. 42 हजार युवाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त कर लिया है. इस मौके पर मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, विकास आयुक्त शिशिर सिन्हा, मुख्यमंत्री के सचिव अतीश चंद्रा, आइटी सचिव राहुल सिंह, श्रमायुक्त गोपाल मीणा सहित विभिन्न विभागों के प्रधान सचिव, एमकेसीएल के विवेक सावंत सहित अन्य वरीय अधिकारी एवं गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.

रोजगार पाने के लिए हुनर होना जरूरी अंगरेजी का भी ज्ञान बढ़ाएं युवा

मुख्यमंत्री ने कहा कि 15 जुलाई को विश्व युवा कौशल दिवस मनाया जाता है. पिछले वर्ष से इस दिन विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. एक साल में युवा कौशल विकास के क्षेत्र में हम मुस्तैदी से आगे बढ़े हैं. इसके लिए उन्होंने श्रम संसाधन विभाग के मंत्री और अधिकारियों को बधाई भी दी. सीएम ने कहा कि युवाओं को उच्च शिक्षा के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत की गयी है. उच्च शिक्षा के क्षेत्र में ग्रॉस इनरॉलमेंट रेशियो 13 प्रतिशत है, हमें इसे बढ़ाना है. मुख्यमंत्री ने कहा कि रोजगार पाने के लिए हुनर होना जरूरी है. बिहार के युवाओं को अंगरेजी नहीं बोल पाने के कारण राज्य से बाहर बहुत अवसर से वंचित होना पड़ता है. आज के युग में कंप्यूटर का ज्ञान बुनियादी जरूरत है, साथ ही युवाओं में व्यवहार कुशलता की भी जरूरत है. उन्होंने विस्तार से कौशल विकास की चर्चा की. उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी जरूरत है कि इन कार्यक्रमों व कार्यों का युवाओं के बीच प्रचार हो. युवाओं के विकास के लिए सरकार संकल्पित है. फ्री वाइ–फाइ योजना पर काम हो रहा है. उद्यमी युवाओं के लिए वेंचर कैपिटल फंड की स्थापना की गयी है.

बक्सर, कटिहार, बेगूसराय, मधुबनी समस्तीपुर के डीएम हुए पुरस्कृत

पटना. विश्व युवा कौशल विकास दिवस पर श्रम संसाधन विभाग की ओर से लगाये गये मॉडलों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सराहा. हर प्रमंडल से तीन मॉडल लगाये गये थे. कुल 27 में से राज्य स्तर पर चयनित तीन मॉडलों को पुरस्कृत भी किया गया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने मॉडल सेंटर गाइडलाइन की पुस्तिका का विमोचन किया. कुशल युवा कार्यक्रम के लर्नर्स एप का शुभारंभ किया, कुशल युवा कार्यक्रम के मॉनीटरिंग एप व डैशबोर्ड का शुभारंभ किया तथा बीएसडीएमब्लैक बॉक्स वेब का लोकार्पण किया. मुख्यमंत्री ने कुशल युवा कार्यक्रम के बेहतर क्रियान्वयन के लिए लखीसराय, बक्सर, कटिहार, बेगूसराय, मधुबनी, समस्तीपुर जिले के डीएम को पुरस्कृत किया, साथ ही कुशल युवा कार्यक्रम में अनूठी पहल के लिए जिलाधिकारी, मधेपुरा को पुरस्कृत किया. मुख्यमंत्री ने आइटीआइ के सर्वोत्तम प्राचार्य/उप प्राचार्य तथा छात्रों को पुरस्कृत किया. कुशल युवा कार्यक्रम के दस सर्वोत्तम प्रशिक्षण केंद्रों को भी उन्होंने पुरस्कृत किया. कौशल युवा कार्यक्रम में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए छात्रों को मुख्यमंत्री ने लैपटॉप दिया. मुख्यमंत्री सहित सभी अतिथियों को आंवला का पौधा एवं प्रतीक चिह्न भेंट किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें