12 हजार राशन कार्ड धारियों को एसडीओ ने भेजा नोटिस, रद्द किया जायेगा राशन कार्ड

पटना. खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत पुराने राशन कार्ड धारियों का सर्वे चल रहा है. 12 हजार कार्ड धारियों को एसडीओ, पटना सदर की ओर से नोटिस भेजा गया है. जिन लोगों को नोटिस भेजा जा रहा है, उनको एक सप्ताह का समय भी दिया जायेगा कि वह आकर यह बताएं कि उनके कार्ड को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2017 9:03 AM
पटना. खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत पुराने राशन कार्ड धारियों का सर्वे चल रहा है. 12 हजार कार्ड धारियों को एसडीओ, पटना सदर की ओर से नोटिस भेजा गया है. जिन लोगों को नोटिस भेजा जा रहा है, उनको एक सप्ताह का समय भी दिया जायेगा कि वह आकर यह बताएं कि उनके कार्ड को क्यों नहीं रद्द किया जाये. जवाब नहीं आने पर उन कार्ड धारियों का नाम काट दिया जायेगा.
निम्न परिवार राशन कार्ड लेने की श्रेणी में नहीं आते हैं-
तीन कमरे या उससे अधिक पक्का कंक्रीट छत युक्त मकान वाले परिवार
घर में दो पहिया वाहन, रेफ्रिजरेटर और वाशिंग मशीन रखता हो.
चार पहिया वाहन या एसी वाले.

Next Article

Exit mobile version