पटना : लोगों की सहूलियत के लिए समाज कल्याण विभाग अब नया वेबसाइट और एप लांच करेगा. इस पर काम चल रहा है. 15 अगस्त को एप लांच हो जायेगा. वेबसाइट पर संबंधित लिंक क्लिक करते ही विभाग के बारे में हर तरह की जानकारी मिल सकेगी. इससे आम लोगों को ऑफिस की दौड़भाग से मुक्ति मिलेगी और काम आसान हो जायेगा. वहीं एप से आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण हाइटेक तरीके से किया जा सकेगा.
प्रदेश सरकार का समाज कल्याण विभाग अपने नये वेबसाइट www. social-welfare-bih-gov.org को विकसित कर रहा है. कुछ ही दिनों में इसे पुराने की जगह काम में लिया जा सकेगा. इस पर विभाग की पॉलिसी, रूल्स सहित कई डॉक्यूमेंट्स लोड किये जायेंगे. विभाग से संबंधित हर तरह की सूचना इस पर प्रतिदिन अपडेट होगी.
केंद्रों पर आंकड़ा अपडेट करने में लापरवाही : आंगनबाड़ी केंद्रों को 18 प्रकार के कामकाज पर नजर रखनी होती है और उसके आंकड़े अपडेट करने होते हैं. इनमें आंगनबाड़ी सर्वेक्षण, बच्चों की उपस्थिति पंजी व कई अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां मिल सकती हैं.
आंगन एप के जरिये डीपीओ, सीडीपीओ व प्रेक्षिका जब किसी केंद्र पर निरीक्षण के लिए जायेंगी तो वहां सेविका और सहायिका सहित उपलब्ध बच्चों के साथ सेल्फी लेकर निरीक्षण संबंधी अन्य जानकारियां केंद्र से ही एप पर अपलोड कर देंगे.