मेयर मामले में याचिका स्वीकार, 19 को सुनवाई

पटना : मेयर सीता साहू का निर्वाचन अवैध होने का आरोप लगाते हुए दायर की गयी याचिका को कोर्ट ने शनिवार को स्वीकार करते हुए नोटिस जारी किया है. उक्त आवेदन पटना के वार्ड संख्या 22 सी की पार्षद रजनी देवी की ओर से सिविल कोर्ट के अवर न्यायाधीश एक की अदालत में दाखिल किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2017 9:04 AM
पटना : मेयर सीता साहू का निर्वाचन अवैध होने का आरोप लगाते हुए दायर की गयी याचिका को कोर्ट ने शनिवार को स्वीकार करते हुए नोटिस जारी किया है. उक्त आवेदन पटना के वार्ड संख्या 22 सी की पार्षद रजनी देवी की ओर से सिविल कोर्ट के अवर न्यायाधीश एक की अदालत में दाखिल किया गया.

इसमें निवेदन किया गया है कि सीता साहू का मेयर पद के लिये निर्वाचन अवैध तरीके से किया गया है तथा निर्वाचन पदाधिकारी एडीएम अजय कुमार की भी इसमें संलिप्तता है. उक्त निर्वाचन में नियमों को ताक पर रखते हुए सीता साहू के पक्ष में चुनाव कराया गया. अदालत ने आवेदन स्वीकार कर सीता साहू को जवाब दाखिल करने के लिये नोटिस जारी करते हुए सुनवाई की अगली तारीख 19 जुलाई तय की है.

बोधगया बम ब्लास्ट मामले में बयान दर्ज
एनआइए की विशेष अदालत में बोधगया बम ब्लास्ट मामले के अभियुक्तों का शनिवार को बयान दर्ज किया गया. अभियुक्तों ने अदालत में बताया कि उन लोगों को साजिश के तहत फंसाया गया है. गौरतलब है कि बोधगया में सात जुलाई 2013 को हुए सीरियल बम ब्लास्ट में कई लोग घायल हो गये थे. उक्त मामले में एनआइए ने जांच के पश्चात छह अभियुक्तों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था. शनिवार को जिन अभियुक्तों का बयान दर्ज किया गया, उसमें मुजीबुल्लाह, इम्तियाज व उमर सिद्दिकी शामिल हैं. जबकि अजहरूद्दीन व हैदर अली का बयान दर्ज होना बाकी है.

Next Article

Exit mobile version