मगध विवि के 44 कॉलेजों के कर्मचारियों में वेतन निर्धारण को लेकर रोष
पटना: मगध विवि के तहत आने वाले 44 कॉलेजों के कर्मियों की हड़ताल पांचवें दिन भी जारी रही. हड़ताल पर कारण महाविद्यालय के सभी कार्य बाधित रहे. कर्मियों के महासंघ के जिलाध्यक्ष त्रिपुरारी प्रसाद, जिला मंत्री कृष्णा सिंह, कोषाध्यक्ष रोहित कुमार, उपाध्यक्ष वेंकटेश कुमार व जिला प्रवक्ता दीपक कुमार ने बताया कि मगध विवि द्वारा […]
पटना: मगध विवि के तहत आने वाले 44 कॉलेजों के कर्मियों की हड़ताल पांचवें दिन भी जारी रही. हड़ताल पर कारण महाविद्यालय के सभी कार्य बाधित रहे. कर्मियों के महासंघ के जिलाध्यक्ष त्रिपुरारी प्रसाद, जिला मंत्री कृष्णा सिंह, कोषाध्यक्ष रोहित कुमार, उपाध्यक्ष वेंकटेश कुमार व जिला प्रवक्ता दीपक कुमार ने बताया कि मगध विवि द्वारा एसीपी/एमएसीपी का वेतन निर्धारण महाविद्यालयों में भेजा गया है, जो एकदम गलत है.
वेतन निर्धारण प्रपत्र में सभी कार्यरत कर्मियों का निर्धारण किया ही नहीं गया है और जिनका निर्धारण हुआ भी है, वह गलत है. विवि द्वारा महाविद्यालयों के प्रधानाचार्यों को भेजे गये निर्देश के कारण कर्मियों में काफी रोष है और कर्मचारी पूर्ण संघर्ष के लिए तैयार हैं.
जिला प्रवक्ता दीपक कुमार ने बताया कि मगध प्रक्षेत्र के संयुक्त मंत्री अनुज कुमार, प्रक्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह, ओमप्रकाश सिंह एवं जवाहर प्रसाद ने पटना जिले के शहर के महाविद्यालयों का निरीक्षण कर संपूर्ण हड़ताल के लिए कर्मचारियों से सहयोग करने की अपील की.