इंटर कंपार्टमेंटल : 18 से मूल्यांकन, 15 केंद्र बने

पटना. इंटर कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2017 का मूल्यांकन 18 से शुरू होगा. बिहार बोर्ड ने पूरी तैयारी कर ली है. मूल्यांकन के लिए प्रदेश भर में 15 केंद्र बनाये गये हैं. राजधानी पटना में तीन मूल्यांकन केंद्र बनाये गये हैं. मूल्यांकन केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. इसके अलावा वीडियोग्राफी भी की जायेगी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2017 9:07 AM
पटना. इंटर कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2017 का मूल्यांकन 18 से शुरू होगा. बिहार बोर्ड ने पूरी तैयारी कर ली है. मूल्यांकन के लिए प्रदेश भर में 15 केंद्र बनाये गये हैं. राजधानी पटना में तीन मूल्यांकन केंद्र बनाये गये हैं.

मूल्यांकन केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. इसके अलावा वीडियोग्राफी भी की जायेगी. समिति द्वारा केंद्राधीक्षक और परीक्षक को नियुक्तिपत्र संबंधित जिला शिक्षा कार्यालय से प्राप्त करना होगा. समिति ने 15 जुलाई को तमाम जिला शिक्षा कार्यालयों में नियुक्ति पत्र भेज दिया है. इंटर कंपार्टमेंटल की परीक्षा का आयोजन तीन से 13 जुलाई तक किया गया था.

Next Article

Exit mobile version