पटना: रेल होटल जमीन घोटाला मामले में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद से सीबीआइ पूछताछ कर सकती है. सीबीआइ सूत्रों के मुताबिक राजद अध्यक्ष से इस संबंध में दिल्ली में ही पूछताछ की जायेगी. रेलवे होटल जमीन घोटाला मामले में लालू प्रसाद को भी अभियुक्त बनाया गया है. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और नीतीश सरकार में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव से सीबीआइ की टीम ने पहले चरण की पूछताछ कर ली है.
संयोग से उस दिन राजद अध्यक्ष के पटना से बाहर होने के कारण उनसे पूछताछ नहीं हो पायी थी. सूत्र बताते हैं कि अगले एक से दो दिनों में सीबीआइ लालू प्रसाद से पूछताछ कर सकती है.