राजद ने जदयू की सभी शर्तों को ठुकराया, अब गेंद नीतीश कुमार के पाले में : सुशील मोदी

पटना. बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व भाजपा विधानमंडल दल के नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि लालू प्रसाद, तेजस्वी और राजद ने जदयू की सभी तीन शर्तों को ठुकरा दिया है. राजद ने साफ कर दिया है कि न तो तेजस्वी इस्तीफा देंगे, न लालू प्रसाद अपनी बेनामी संपत्ति का खुलासा करेंगे और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2017 9:59 AM

पटना. बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व भाजपा विधानमंडल दल के नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि लालू प्रसाद, तेजस्वी और राजद ने जदयू की सभी तीन शर्तों को ठुकरा दिया है. राजद ने साफ कर दिया है कि न तो तेजस्वी इस्तीफा देंगे, न लालू प्रसाद अपनी बेनामी संपत्ति का खुलासा करेंगे और न ही सीबीआइ, इडी और इनकम टैक्स द्वारा लगाये गये आरोपों का बिंदुवार तथ्यात्मक जवाब देंगे. सभी मंत्री के इस्तीफा देने की धमकी देकर राजद ने मुख्यमंत्री की ऑथोरिटी को ही चुनौती दे दी है. ऐसे में एक बार गेंद फिर नीतीश कुमार के पाले में आ गयी है.

सुशीलमोदी ने कहा कि अपेक्षा तो थी कि तेजस्वी यादव अपने ऊपर लगे आरोपों का बिंदुवार जवाब देंगे. वे बतायेंगे कि डिलाइट मार्केटिंग को पटना में तीन एकड़ जमीन कैसे मिली, वह जमीन उनके कब्जे में कैसे आयी. लेकिन, ऐसा कुछ नहीं हुआ. साफ हैकिनीतीश कुमार को ही अबइसमामले मेंकुछकठोर निर्णयलेनापड़ेगा.

ये भी पढ़ें… लालू प्रसाद से एक-दो दिनों में CBI कर सकती है पूछताछ

Next Article

Exit mobile version