महागठबंधन में बढ़ी तल्खी के बीच शरद यादव ने सोनिया गांधी से मुलाकात की
नयी दिल्ली: जदयू के वरिष्ठ नेता शरद यादव ने शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की. उनकी यह मुलाकात बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर बिहार में जदयू एवं लालू प्रसाद नीत राजद के बीच बढ़ती दूरियों के बीच हुई है. सूत्रों ने कहा कि सोनिया के […]
नयी दिल्ली: जदयू के वरिष्ठ नेता शरद यादव ने शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की. उनकी यह मुलाकात बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर बिहार में जदयू एवं लालू प्रसाद नीत राजद के बीच बढ़ती दूरियों के बीच हुई है. सूत्रों ने कहा कि सोनिया के आवास पर करीब 40 मिनट तक चली बैठक में राज्य की मौजूदा राजनीतिक स्थिति के बारे में चर्चा हुई.
बिहार के सत्तारूढ़ गठबंधन में जदयू, राजद के अलावा कांग्रेस भी शामिल है. सूत्रों ने इन नेताओं के बीच हुए विचार- विमर्श के मुद्दों के बारे में चुप्पी साधे रखी. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि वे चाहते हैं कि गठबंधन सरकार चलती रहे. समझा जाता है कि उन्होंने बिहार महागठबंधन में चल रही मौजूदा स्थिति को सामान्य करने के विभिन्न विकल्पों पर विचार- विमर्श किया. बिहार के मुख्यमंत्री एवं जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि तेजस्वी को अपने ऊपर लगाये आरोपों पर सफाई देनी चाहिए.
ये भी पढ़ें…महागठबंधन से अलग होकर बिहार के हित में एनडीए के साथ आएं नीतीश : मांझी