14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रपति चुनाव की तैयारी पूरी, सोमवार को दस से पांच बजे शाम तक विधायक डालेंगे वोट

पटना : राष्ट्रपति चुनाव को लेकरबिहारमें होनेवाले मतदान की तैयारियां पूरी हो चुकी है. सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह विधानसभा के सचिव आरएस राय व पटना के जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने शनिवार को मतदान को लेकर हर बिंदु की समीक्षा की. साथ ही मॉक रिहर्सल भी कराया. राष्ट्रपति के लिए मतदान सोमवार को सुबह 10 […]

पटना : राष्ट्रपति चुनाव को लेकरबिहारमें होनेवाले मतदान की तैयारियां पूरी हो चुकी है. सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह विधानसभा के सचिव आरएस राय व पटना के जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने शनिवार को मतदान को लेकर हर बिंदु की समीक्षा की. साथ ही मॉक रिहर्सल भी कराया. राष्ट्रपति के लिए मतदान सोमवार को सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक होगा. मतदान समाप्ति के बाद उसी दिन सहायक निर्वाची पदाधिकारी विमान से मतपेटी और मतदान सामग्री लेकर लोकसभा में स्थापित सेल में जमा करा देंगे.

मतदान के लिए विशेष प्रकार की (बैगनी रंग) 15 कलम भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध करायी गयी है. इसी कलम से विधायकों को मतदान करना है. मतदान के दौरान मतदान कक्ष में कलम उपलब्ध कराने के लिए कर्मचारी नियुक्त किये गये हैं. मतदान के बाद कलम को वापस लौटा देना है. बिहार विधानसभा में राष्ट्रपति चुनाव की तैयारियोंकी जानकारी देते हुए विधानसभा के सचिव सहायक निर्वाची पदाधिकारी आरएस राय ने बताया कि पटना में किसी भी सांसद के मतदान करने की सूचना भारत निर्वाचन आयोग की ओर से प्राप्त नहीं हुई है. बिहार के 242 विधायक पटना में स्थापित मतदान केंद्र पर मतदान करेंगे.

राजद-कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज
राष्ट्रपति चुनाव को लेकर राजद-कांग्रेस विधायक दल की संयुक्त बैठक रविवार को होटल मौर्य में होगी. शाम सात बजे दोनों दलों की बैठक होगी. बैठक में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर मतदान पर चर्चा होगी. बैठक में राजद प्रमुख लालू प्रसाद भी शामिल होंगे. राजद कांग्रेस की संयुक्त बैठक के पहले रविवार को शाम चार बजे लालू प्रसाद अपने आवास पर राजद विधायकों से मिलेंगे.

भाजपा विधायक दल की बैठक आज
राष्ट्रपति चुनाव को लेकर भाजपा विधायक दल की बैठक रविवार को शाम छह बजे पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के सरकारी आवास एक पोलो रोड में होगी. इस बैठक में भाजपा के सहयोगी दलों के विधायक भी शामिल होंगे. इधर, एनडीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद चुनाव प्रचार के लिए बिहार नहीं आये. राज्य के मौजूदा राजनीतिक हालात के चलते उन्होंने बिहार आने से परहेज किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें