Loading election data...

नीतीश जिस नाव में सवार वह डूबनी तय : उपेंद्र कुशवाहा

पटना: रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने महागठबंधन में उठा पटक पर कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिस नाव में सवार होंगे वह डूबनी तय है. राज्य की जनता पिछले 12 सालों से उन्हें झेल रही है. जनता अब उन्हें बरदाश्त नहीं करेगी. ये भी पढ़ें… महागठबंधन से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2017 10:45 AM

पटना: रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने महागठबंधन में उठा पटक पर कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिस नाव में सवार होंगे वह डूबनी तय है. राज्य की जनता पिछले 12 सालों से उन्हें झेल रही है. जनता अब उन्हें बरदाश्त नहीं करेगी.

ये भी पढ़ें… महागठबंधन से अलग होकर बिहार के हित में एनडीए के साथ आएं नीतीश : मांझी

पार्टी प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि जहां पर समाज के हालात ठीक नहीं हैं, वहां पर राजनीति कैसी होगी. सरकार को शिक्षा , स्वास्थ्य की चिंता नहीं है. सीएम नीतीश कुमार कुर्सी की जोड़तोड़ में लगे हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए 25 सूत्री मांग को लेकर रालोसपा का आंदोलन जारी है

ये भी पढ़ें… राजद ने जदयू की सभी शर्तों को ठुकराया, अब गेंद नीतीश कुमार के पाले में : सुशील मोदी

Next Article

Exit mobile version