पटना : बिहार में महागठबंधन के बीच बढ़ी तल्खी के बीच जदयू विधायक दल की महत्वपूर्ण बैठक रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सरकारी आवास 1, अन्ने मार्ग पर हुई. शाम को करीब डेढ़ घंटे चली इस बैठक में मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर चर्चा तो हुई. इसके साथ ही सोमवार (17 जुलाई) को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में वोटिंग को लेकर भी सभी विधायक लामबंद हुए. जदयू की इस हाइ प्रोफाइल बैठक में सभी 71 विधायक मौजूद थे. हालांकि बैठक के बाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह और महासचिव श्याम रजक ने बताया कि इस बैठक में सिर्फ राष्ट्रपति चुनाव को लेकर ही चर्चा हुई है. इसके अलावा अन्य किसी मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं हुई है.
साथ ही श्याम रजक ने कहा कि भ्रष्टाचार के मामले में जदयू किसी तरह का कोई समझौता नहीं करेगा. जदयू अपने स्टैंड पर पहले की तरह ही कायम है. जहां तक उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के इस्तीफा देने से जुड़ा मामला है, तो इस पर राजद को निर्णय लेना है. जदयू पहले ही अपनी स्थिति स्पष्ट कर चुका है. राजद को ही इस्तीफा के मामले में अंतिम निर्णय करना है. इससे पहले यह कयास लगाये जा रहेथे कि इस बैठक में नीतीश कुमार तेजस्वी यादव पर कोई कड़ा फैसला ले सकते हैं.
वहीं बैठक शुरू होने के पहले जदयू विधायक कविता सिंह ने बड़ा बयानदेतेहुए कहा कि अगर तेजस्वी यादव इस्तीफा दे देंगे तोमहागठबंधन के लिए अच्छा होगा. जबकिपार्टी के एकअन्य विधायक श्याम बहादुर सिंहनेकहा कि तेजस्वी यादव को इस्तीफा दे देना चाहिए. जेडीयू चुनाव में जाने को तैयार है.उधर, जदयूके वरिष्ठ नेता श्याम रजक ने कहाकिपार्टी ने भी रास्ता बंद नहीं कियाऔर कांग्रेस को यह बताना चाहिएकि भ्रष्टाचार को लेकर उनका स्टैंड क्या है.
गौर हो कि इससे पहलेबीतेदिनों जदयू विधायक दल की बैठककेबाद पार्टीनेताओं नेस्पष्ट करते हुए कहा था कि भ्रष्टाचार के मुद्दे पर नीतीश कुमार ने कभी अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया हैऔर वे जो भी फैसला लेंगे, वह सभी लोग मानेंगे. इन सबके बीच जदयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने कहा है कि यह बैठक राष्ट्रपति चुनाव के मद्देनजर बुलायी गयी है. बैठक का और कोई दूसरा उद्देश्य नहीं है. वहीं जदयू प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा कि आज रविवार हैऔर कलयानि सोमवार को राष्ट्रपति चुनाव है. विधायक वोट देंगेऔर सही समय आने परहम सही फैसला लेंगे.
मालूम हो किबीतेदिनों लालू परिवारसेजुड़ेबारह ठिकानों पर केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआइकीछापेमारी औरसीबीआइ कीओर सेदर्ज एफआइआर में तेजस्वी यादव का नाम शामिलकियेजाने के बाद सीएम नीतीश ने तेजस्वी यादव को सफाई के लिए शनिवार तक का वक्त दिया था. लेकिन, बिहार के डिप्टी सीएम ना तो सफाई दिए और ना ही इस्तीफा. इससे इतर, राजद अध्यक्ष लालू यादव ने स्पष्ट करते हुए कह दिया कि तेजस्वी यादव इस्तीफा नहीं देंगे. जिसके बाद भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने वाले सीएम नीतीश से इस बैठक में बड़े फैसले की उम्मीद जतायी जा रही है.