राबड़ी आवास पर राजद विधायकों की बैठक, सिद्दीकी बोले- तेजस्वी आैर गठबंधन पर नहीं हुई चर्चा

पटना : बिहार में महागठबंधन में बीच जारी सियासी तकरार के बीच आज पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर राजद विधायकों की बैठक बुलाई गयी. बैठक खत्म होने के बाद राजद के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी नेमीडिया से बातचीत में कहा कि पार्टी विधायकों की मीटिंग में तेजस्वी यादव और गठबंधन को लेकरकोई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2017 7:23 PM

पटना : बिहार में महागठबंधन में बीच जारी सियासी तकरार के बीच आज पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर राजद विधायकों की बैठक बुलाई गयी. बैठक खत्म होने के बाद राजद के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी नेमीडिया से बातचीत में कहा कि पार्टी विधायकों की मीटिंग में तेजस्वी यादव और गठबंधन को लेकरकोई बातचीतनहीं हुई. उन्हाेंने कहा कि बैठक में सिर्फ राष्ट्रपति चुनाव को लेकर विचार विमर्श किया गया.

गौर हो कि बिहार में महागठबंधन में शामिल प्रमुख घटक दल जदयू और राजद के बीच तेजस्वी यादव के इस्तीफे को लेकर जारी तकरार कम होने का नाम नहीं ले रही है. इसी कड़ी में एक ओर जहां जदयू विधायक दल की बैठक नीतीश कुमार के सरकारी आवास पर हुई, वहीं दूसरी ओर राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने भी अपने विधायकों की बैठक बुलायी. हालांकि बैठक के बाद दोनों ही दलों के नेताओंद्वारा राष्ट्रपति चुनाव को लेकर चर्चा की बात कहीगयी है.

10, सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास में हो रही बैठक का उद्देश्य पार्टी की ओर से राष्‍ट्रपति चुनाव बताया जा रहा है, लेकिन अंदरखाने से जो बात आ रही है, वह कुछ और ही कहानी बयां कर रही है. राबड़ी देवी के आवास पर राजद के करीब सभी विधायक पहुंचथे. सूत्रों का कहना है कि इस मीटिंग में महागठबंधन को लेकर फंसा पेंच और राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी वोटिंग को लेकरचर्चा हुई.

मालूम हाे कि 17 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बिहार की सभी पार्टियां अपने विधायकों के साथ बैठक कर रही है.हालांकिबतायाजाताहै कि राष्ट्रपति चुनाव के नाम पर होने वाली बैठक में ज्यादा चर्चा वर्तमान राजनीतिक हालात पर ही हो रही है. इससे पहले सीबीआइ छापे के कुछ दिन बाद सीएम नीतीश ने तेजस्वी यादव को सफाई के लिए शनिवार तक का वक्त दिया था, लेकिन बिहार के डिप्टी सीएम ना तो सफाई दिए और ना ही इस्तीफा. जिसके बाद से बिहार में सियासी बैठकों कासिलसिला शुरू हो गया है.

ये भी पढ़ें…जदयू-राजद के बीच चल रहा शह-मात का खेल : सुशील मोदी

Next Article

Exit mobile version