राष्ट्रपति चुनाव पर पक्ष-विपक्ष की बैठक

कोविंद के पक्ष में वोट डालने का जदयू विधायकों ने लिया फैसला भ्रष्टाचार मामले में जदयू कोई समझौता नहीं करेगा : श्याम रजक पटना : राज्य में मौजूदा राजनीतिक संकट और उठा-पटक के बीच जदयू विधायक दल की महत्वपूर्ण बैठक रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सरकारी आवास 1, अन्ने मार्ग पर हुई. शाम को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2017 8:18 AM
कोविंद के पक्ष में वोट डालने का जदयू विधायकों ने लिया फैसला
भ्रष्टाचार मामले में जदयू कोई समझौता नहीं करेगा : श्याम रजक
पटना : राज्य में मौजूदा राजनीतिक संकट और उठा-पटक के बीच जदयू विधायक दल की महत्वपूर्ण बैठक रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सरकारी आवास 1, अन्ने मार्ग पर हुई. शाम को करीब डेढ़ घंटे चली इस बैठक में मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर चर्चा तो हुई, लेकिन इसके साथ ही सोमवार (17 जुलाई) को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में वोटिंग को लेकर भी सभी विधायक लामबंद हुए. हालांकि बैठक के बाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह और महासचिव श्याम रजक ने बताया कि इस बैठक में सिर्फ राष्ट्रपति चुनाव को लेकर ही चर्चा हुई है.
इसके अलावा अन्य किसी मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं हुई है. परंतु रजक ने कहा कि भ्रष्टाचार के मामले में जदयू किसी तरह का कोई समझौता नहीं करेगा. जदयू अपने स्टैंड पर पहले की तरह ही कायम है. जहां तक उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के इस्तीफा देने से जुड़ा मामला है, तो इस पर राजद को निर्णय लेना है. जदयू पहले ही अपनी स्थिति स्पष्ट कर चुका है. राजद को ही इस्तीफा के मामले में अंतिम निर्णय करना है. जदयू की इस हाइ प्रोफाइल बैठक में सभी 71 विधायक मौजूद थे.
इनके अलावा बाल्मिकी नगर से जीतकर आये निर्दलीय विधायक रिंकू चौधरी और कांटी के अशोक चौधरी भी मौजूद थे. सभी विधायकों ने पार्टी के साथ एकजुटता दिखाते हुए दल के निर्णय को ही सर्वोपरि बताया है. इस दौरान राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद के पक्ष में वोट करने को लेकर एकजुटता के साथ फैसला लिया गया. मुख्यमंत्री ने सभी विधायकों से रामनाथ कोविंद को वोट करने की बात कही. विधायकों को बताया गया कि मतपत्र में दूसरे स्थान पर रामनाथ कोविंद का नाम है और उनके नाम के सामने 1 नंबर लिखना है. सोमवार की सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक वोट डाले जायेंगे. जदयू विधायकों को वोट देने से संबंधित तमाम जानकारी संसदीय कार्यमंत्री श्रवण कुमार ने दी.
कोई कनफ्यूजन में न रहे, जदयू भाजपा को करेगा वोट : लालू प्रसाद
पटना : राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने सोमवार को होनेवाले राष्ट्रपति चुनाव को लेकर राजद व कांग्रेस विधायकों को सचेत किया. उन्होंने कहा कि अपने सरकार का महत्वपूर्ण अंग जदयू है.
राष्ट्रपति चुनाव में जदयू भारतीय जनता पार्टी को वोट करेगा. इस बात में कोई कनफ्यूजन नहीं रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि जो लोग कनफ्यूजन में रहते हैं वह बार-बार धोखा खाते हैं. सोमवार को होनेवाले चुनाव में 18 दलों द्वारा बिहार की बेटी मीरा कुमार को उम्मीदवार बनाया गया है. अपना एक-एक वोट मीरा कुमार को देना है और जीत हमारी होगी.
उन्होंने राजद व कांग्रेस विधायकों को हिदायत दी कि जिनका वोट खराब होगा उनका अगला टिकट भी खराब हो जायेगा. राजद-कांग्रेस विधायकों की रविवार की शाम को होटल मौर्य में आयोजित दोनों दलों की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने कहा कि सिद्धांतों व मूल्यों पर 18 दलों का फैसला हो गया है, इस पर कोई समझौता नहीं करेंगे. प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष व शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने लालू प्रसाद को संबोधित करने के लिए आमंत्रित किया और सभी विधायकों के प्रति आभार प्रकट किया. बैठक में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव, कांग्रेस नेता सदानंद सिंह, डॉ मदनमोहन झा सहित राजद व कांग्रेस के सभी विधायक मौजूद थे
हार-जीत अपने जगह पर रहती है. बिहार में महागठबंन कम्युनल व फांसीवादी ताकतों को राज्य व देश भर से पैर उखाड़ फेंकने के लिए हुआ था.
तमाम तकलीफों को बिना गुण-दोष को देखते हुए गठबंधन बनाया गया . तो अब क्या हम सिद्धांत से मुकर जायेंगे. इस बार के राष्ट्रपति चुनाव में बहुत सारी पार्टी बोलकर मुकर गयी है. हम अपने सिद्धांत पर कायम हैं. विधानसभा चुनाव में भाजपा ने अरबों रुपये खर्च किया.
हेलीकॉप्टर लेकर अमित शाह और नरेंद्र मोदी आये और बिहार की जनता ने एकजुट होकर उनको लौटाया. 18 दलों के लोगों ने बिहार की बेटी मीरी कुमार को अपना उम्मीदवार बनाया है. मीरा जी को सभी लोग जानेते हैं, देश जानता है. जगजीवन राम की पुत्री है. उन्होंने कहा कि आप सभी को मालूम है कि बिहार की भूमि बड़ी उर्वर है. बिहार के लोगों को झुठलाया नहीं जा सकता है. राजद एक एक वोट आपको देंगे. मीरा कुमार जी के पक्ष में मतदान होगा.
लालू प्रसाद ने कहा कि बिहार की जनता और देश की जनता को मालूम है. देश की स्थिति इमरजेंसी के समान हो गयी है. चाहे कांग्रेस पार्टी हो, मायावती हो, मेरा संपूर्ण परिवार हो,आम आदमी पार्टी हो, अखिलेश जी हो, सबका पब्लिक परसेप्शन खराब करने की साजिश हो रही है.
पर इस बंदर घुड़की से हमलोग डरनेवाले नहीं है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी द्वारा लगाया गया इमरजेंसी के आगे इंदिरा जी का इमरजेंसी छोटा हो जायेगा. लोग भूल जायेंगे नरेंद्र मोदी के इमरजेंसी के सामने. सर्जिकल ऑपरेशन की बात करते है. मरहूम इंदिरा गांधी ने जो सर्जिकल ऑपरेशन किया तो पाकिस्तान के दो टुकड़ा कर दिये और बंगलादेश का जन्म हुआ. उन्होंने बताया कि लोगों के मन में बहुत तरह की बेचैनी है. इसलिए अपनी पार्टी के नेताओं से कहा है कि कोई बयान नहीं देगा और डिबेट में नहीं जायेगा.
शिक्षक बन बताया कैसे करना है वोटिंग
राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने राजद व कांग्रेस विधायकों को वोट देने के एक-एक प्रक्रिया की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सुबह 10 बजे से हर हाल में घर से निकल कर मतदान की लाइन लग जाना है. बिना आइकार्ड के नहीं जाना है.
आइकार्ड नहीं है तो जीते हैं वह सर्टिफिकेट लेकर जाइये. राष्ट्रपति चुनाव में दो ही उम्मीदवार है. पहले क्रम में हम लोगों के उम्मीदवार मीरा कुमार का नाम हैं और उसके नीचे कोविंद जी हैं. वोट देने के लिए सीधे रोमन लिपि में एक लिखना है. अक्षर में नहीं. मीरा कुमार के सामने रोमन लिपि में. अपना कलम व टेलीफोन नहीं लेकर जाना है. अपने कलम से टिक कर दिया तो वोट इनवैलिड हो जायेगा. कमीशन के लोग ही वहां कलम देंगे जिससे मतदान करना है.
मतदान में कलम के मीरा कुमार के सामने बने खाने के बीच में पाई लगाकर छोड़ देना है. फिर बैलेट पेपर को मोड़ देना है. दिक्कत है तो प्रजाइडिंग ऑफिसर से कहें कि मीरा कुमार को वोट करेंगे तो वह सहयोग करेंगे. बहुत लोग चालाक होता है वह गलत करते है. वह उपर से टोपी ओढ़ा देते है और नीचे से पैजामा पहना देते हैं. मीरा कुमार के सामने वोट देना है. भारी मतदान करना है. हम जीतेंगें.
इसके पहले राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने मतदान को लेकर कार्यक्रम की जानकारी दी. कांग्रेस के पर्यवेक्षक बनकर आये महेंद्र सिंह ने बिहार की बेटी मीरा कुमार के पक्ष में मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि देश में सांप्रदायिक ताकतें चुनौती बन गयी है. यह अवसर है जब बिहार की बेटी को फिर से राष्ट्रपति बनाया जाना है.
पूरे महागठबंधन का मीरा कुमार को वोट नहीं करना भूतकाल की बात : तेजस्वी
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने बताया कि शुरू से राजद सहित 18 दलों का समर्थन मीरा कुमार को देना है.उन्होंने दूसरे दल के निर्णय को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि वह अपने दल के बारे में कुछ बता सकते हैं. दूसरे दल क्या करते हैं यह उनका विषय है. यह पूछे जाने पर कि महागठबंधन के लोग जो गठबंधन के उम्मीदवार को वोट नहीं करेंगे तो इस पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जो चैप्टर पहले बंद हो चुका है, उसको खोलने का मतलब क्या है. जो बातें भूतकाल में चली गयी है. उसको भूतकाल में रहने दिया जाये.
क्यूं कब्र में निकाल कर जिंदा करना चाहते हैं. राष्ट्रपति चुनाव को लेकर हमारी पार्टी के बारे में पार्टी के नेता लालू प्रसाद ने सबकुछ स्पष्ट कर दिया है. हम रियलिटी में विश्वास करते हैं. जो दिखता है उस पर विश्वास करनेवाले लोग हैं.
उपमुख्यमंत्री रविवार को राजद-कांग्रेस विधायक दल की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने बताया कि मीरा कुमार एक बेहतर राष्ट्रपति साबित होंगी. वह तीन अलग-अलग राज्यों से वह एमपी बनी. आइएफएस रही. लोक सभा अध्यक्ष रहीं.
राजद व आम आदमी पार्टी,माले के लोग मीरा कुमार को वोट करेंगे. उन्होंने कहा देश में असहिष्णुता का माहौल बना हुआ है. इसमें एकजुट होकर काम करना है. यह कोशिश होगी कि मीरा कुमार जीत कर आवें. राज्य की दूसरी राष्ट्रपति बने. उन्होंने बताया कि बैठक में कई विधायक जो पहली बार चुनकर आये हैं उनको लालू प्रसाद ने एक-एक बात की जानकारी दी. विधायकों को साफ हो जाना चाहिए कि उनको कैसे मतदान करना है.
एनडीए नीतीश के साथ, सीएम तेजस्वी को करें बरखास्त
पटना : राष्ट्रपति चुनाव में मतदान को लेकर रविवार शाम सुशील मोदी के सरकारी आवास पर एनडीए विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ईमानदारी की प्रशंसा की गयी. बैठक में एक स्वर में सभी विधायकों की राय थी कि वे अपनी छवि को बचाएं और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को बरखास्त करें. पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में पूर्व उपमुख्यमंत्री जीतन राम मांझी भी मौजूद थे.
एनडीए विधानमंडल दल की बैठक के बारे में पार्टी के वरिष्ठ नेता व विधान पार्षद विनोद नारायण झा ने बताया कि बैठक में राष्ट्रपति के मतदान के बारे में जानकारी दी गयी. एनडीए के सभी विधायक व निर्दलीय विधायक बेबी कुमारी एकजुट हैं. भभुवा के विधायक आनंद भूषण पाठक अस्पताल में हैं इसलिए उनका मतदान में शामिल होना मुश्किल है.
भाजपा विधायक अनिल सिंह एनडीए की तरफ से पोलिंग एजेंट होंगे. उन्होंने कहा कि जदयू का समर्थन हमारे उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को तो है ही राजद और कांग्रेस के भी कई विधायकों का समर्थन हमें मिलने की उम्मीद है. झा ने कहा कि बैठक में राज्य की मौजूदा राजनैतिक हालात पर भी चर्चा हुई. इसमें सभी की राय थी कि नीतीश कुमार को अपनी छवि बचाये रखनी चाहिए. तेजस्वी यादव को उन्हें बरखास्त करना चाहिए. इस मुद्दे पर हम उनके साथ हैं. मोदी ने कहा कि कोविंद की जीत सुनिश्चित है.
दल के दायरे से बाहर आकर राजद और कांग्रेस के विधायकों को भी बिहार के व्यापक हित में कोविंद को मतदान करना चाहिए. बैठक में विधायकों से मौजूदा राजनीतिक हालात पर उनकी राय भी जानी गयी. बैठक में विधानसभा में विपक्ष के नेता डॉ प्रेम कुमार सहित नंदकिशोर यादव, मंगल पांडेय, अवधेश कुमार सिंह, अरुण सिन्हा सहित भाजपा, लोजपा के सभी विधायक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version