दो पक्षों के बीच मारपीट में चार जख्मी

मसौढ़ी : धनरूआ थाना के सांडा रसलपुर गांव में बीते शनिवार की रात दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक महिला समेत चार लोग घायल हो गये. इस संबंध में रविवार को दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना का कारण दरवाजा खोलने को लेकर हुआ विवाद बताया जाता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2017 8:28 AM
मसौढ़ी : धनरूआ थाना के सांडा रसलपुर गांव में बीते शनिवार की रात दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक महिला समेत चार लोग घायल हो गये. इस संबंध में रविवार को दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना का कारण दरवाजा खोलने को लेकर हुआ विवाद बताया जाता है.गांव के अमरजीत साहनी की पत्नी सुधा देवी द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी के मुताबिक शनिवार की रात वह घर में अकेली थी.
आरोप है कि इसी बीच उसका देवर राजकुमार साहनी व शिवकुमार उसके घर के दरवाजे पर आ धमके और उसे दरवाजा खोलने को कहा . दरवाजा खोलने से मना करने पर उन्होंने गाली-गलौज करना शुरू कर दिया .
इस पर जब उसने दरवाजा खोल कर विरोध जताया, तो राजकुमार सहनी, शिवकुमार सहनी व गौरीचक थाना के लखना रसलपुर के शिव केवट ने उसे लाठी से मार कर घायल कर दिया. जब पुत्र रोशन कुमार बचाने आया, तो उन्होंने उसे भी लाठी से पीट कर घायल कर दिया .उन्होंने इस दौरान सुधा देवी के गले से सोना की जीउतिया झपट ली. इधर, राजकुमार केवट ने आरोप लगाया है कि बीते शनिवार की रात जब वह अपने घर पर था, तो अमरजीत सहनी, उसका पुत्र विक्की कुमार ,रोशन कुमार, चंदन कुमार व पुत्री चंदा देवी लाठी व पसुली लेकर उसके घर पर आ धमके व गाली- गलौज करने लगे. मना करने पर उन्होंने पसुली से मार कर उसका सिर फोड़ दिया .जब राजकुमार केवट का सहोदर शिवकुमार उसे बचाने आया, तो उन्होंने उसे भी पीट कर घायल कर दिया. इस दौरान उन्होंने उसके गले से सोने की चेन भी झपट ली.
मारपीट कर महिला को घायल किया : कादिरगंज थाना के हरला गांव के सुरेश प्रसाद मोची की पत्नी सुदमिया देवी को बीते शनिवार की रात गांव के शिवकुमार रविदास, राजकुमार रविदास, राधिका देवी, प्रेमचंद रविदास व राजदेव रविदास ने मारपीट कर घायल कर दिया. इस संबंध में सुदमिया देवी ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना का कारण गैरमजरूआ भूमि पर कब्जा को लेकर हुआ विवाद बताया जाता है.

Next Article

Exit mobile version