बिक्रम में ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, एक की मौत

दूसरा गंभीर हालत में पीएमसीएच रेफर बिक्रम : रानीतालाब थाना स्थित सेलगढ़ पुल के समीप रविवार को एनएच- 98 पर ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया, जिससे एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि दूसरे को गंभीर हालत में बिक्रम पीएचसी में इलाज के बाद पटना रेफर कर दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2017 8:28 AM
दूसरा गंभीर हालत में पीएमसीएच रेफर
बिक्रम : रानीतालाब थाना स्थित सेलगढ़ पुल के समीप रविवार को एनएच- 98 पर ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया, जिससे एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि दूसरे को गंभीर हालत में बिक्रम पीएचसी में इलाज के बाद पटना रेफर कर दिया गया. घटना रविवार 11 बजे दिन की है. जानकारी के अनुसार रानीतालाब थाना क्षेत्र के बुद्धुछपरा गांव निवासी सज्जन सिंह का 17 वर्षीय इकलौता पुत्र विक्की कुमार अपने दोस्त गांव के ही चंद्रदीप प्रसाद के 18 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार के साथ घर से बाइक में पेट्रोल लेने के लिए निकला था तभी ट्रक से पास लेने के दौरान अनियंत्रित होकर दोनों बाइक सवार गिर कर ट्रक की चपेट में आ गये. इस दौरान विक्की कुमार के ऊपर ट्रक चढ़ गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी, जबकि सोनू ट्रक से ठोकर लग कर फेंका कर गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
ग्रामीणों की सहायता से जख्मी को बिक्रम पीएचसी में भरती कराया गया. जहां चिकित्सा प्रभारी डॉ सुरेंद्र चौधरी ने प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर स्थिति में उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया. मृतक विक्की 11 वीं का छात्र था. जख्मी सोनू बीए का छात्र बताया जाता है. इकलौते पुत्र की मौत की खबर सुन कर घर में कोहराम मच गया.
ट्रैक्टर पलटने से ड्राइवर मरा : पालीगंज. थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव में रविवार को ट्रैक्टर से खेत जोत कर लौट रहे युवक की मौत बाइक सवार को बचाने के क्रम में ट्रैक्टर पलटने से हो गयी.
जानकारी के मुताबिक दरियापुर ढिबरा टोला निवासी नुनु यादव का 26 वर्षीय पुत्र इंद्रजीत कुमार अपने ट्रैक्टर से खेत जोत कर घर लौट रहा था. इसी बीच पालीगंज से रानीपुर गांव की ओर जा रहे बाइक सवार को बचाने के क्रम में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया और उसके नीचे दबने से इंद्रजीत कुमार की मौत हो गयी. बाद में जेसीबी मशीन से उसके शव को बाहर निकला गया. इस घटना के बाद से परिजनों के बीच कोहराम मचा है. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक पूर्व में दूसरे प्रदेश में प्राइवेट काम करता था. इसी वर्ष उसने ट्रैक्टर खरीदा था. घटना की सूचना स्थानीय पुलिस की दी गयी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Next Article

Exit mobile version