कैंपस : सीयूएसबी में एडमिशन के लिए रिकॉर्ड 1,02,343 आवेदन हुए प्राप्त, सबसे अधिक कृषि में
दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) को शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए 18 स्नातक (यूजी) कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए एक लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं.
– सबसे अधिक चार वर्षीय बीएससी (ऑनर्स) एग्रीकल्चर के लिए रिकॉर्ड 31,368 उम्मीदवारों ने किया आवेदन
संवाददाता, पटनादक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) को शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए 18 स्नातक (यूजी) कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए एक लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं. जन संपर्क पदाधिकारी (पीआरओ) मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा साझा किये गये आंकड़ों के अनुसार, सीयूएसबी को अपने पांच एकीकृत यूजी पाठ्यक्रमों और 13 नये शुरू किये गये एकीकृत यूजी-पीजी पाठ्यक्रमों के लिए रिकॉर्ड नंबर में एक लाख, दो हजार, तीन सौ तैंतालीस आवेदन प्राप्त हुए हैं. विश्वविद्यालय ने 638 सीटों के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं, जिनमें बीए एलएलबी में 132 सीटें हैं. बीबीए एलएलबी में 60 सीटें, बीएससी एग्रीकल्चर में 60 सीटें, बीए बीएड में 63 सीटें, बीएससी बीएड में 63 सीटें हैं. इसके साथ-साथ 13 नये इंटीग्रेटेड यूजी-पीजी पाठ्यक्रमों के प्रत्येक विषय में 20 सीटें निर्धारित हैं. सीयूएसबी के कुलपति प्रो कामेश्वर नाथ सिंह ने इतनी संख्या में मिले आवेदनों पर प्रसन्नता व्यक्त की है. आवेदनों की संख्या का विवरण साझा करते हुए सीयूएसबी के परीक्षा नियंत्रक (सीओइ) डॉ शांतिगोपाल पाइन ने बताया कि चार वर्षीय बीएससी (ऑनर्स) एग्रीकल्चर में एडमिशन के लिए रिकॉर्ड संख्या में 31368 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. इसके बाद पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड बीए एलएलबी (ऑनर्स) के लिए आवेदकों की संख्या 12002 है. चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीए बीएड के लिए 7672, चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएससी बीएड के लिए 9842 एवं पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड बीबीए एलएलबी के लिए 4834 आवेदन प्राप्त हुए हैं.
इन विषयों में आये इतने आवेदन
वहीं 13 नये शुरू किये गये पांच वर्षीय एकीकृत यूजी-पीजी पाठ्यक्रमों के लिए प्राप्त आवेदनों की संख्या विषयवार क्रमशः हैं- भूगोल (2362), सांख्यिकी (1543), रसायन विज्ञान (4550), गणित (4408), मनोविज्ञान (2664), राजनीति विज्ञान और आइआर (2810), इतिहास (2672), समाजशास्त्र (973), भौतिकी (4476), अंग्रेजी (3448), अर्थशास्त्र (3024), वाणिज्य (2375) और हिंदी (1320). परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि सीयूएसबी के यूजी कार्यक्रमों की प्रवेश प्रक्रिया कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूइटी) यूजी 2024 के माध्यम से हो रही है, जो नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा 15-31 मई के दौरान हाइब्रिड मोड (कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (सीबीटी), पेन और पेपर के माध्यम) में आयोजित की जायेगी. उप कुलसचिव (शैक्षणिक) कुमार कौशल ने कहा कि प्रवेश प्रक्रिया से संबंधित विवरण विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.cusb.ac.in पर उपलब्ध है. सीयूएसबी में प्रवेश के लिए यूजी और इंटीग्रेटेड यूजी-पीजी कार्यक्रमों के लिए निर्दिष्ट पेपर में उपस्थित होना अनिवार्य है. कौशल ने कहा कि सीयूएसबी के यूजी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए अंतिम मेरिट सूची तैयार करने के लिए सभी अनिवार्य विषयों के अंकों को ध्यान में रखा जायेगा.