Loading election data...

अपने बयान से पलटे रमई राम, कहा-नहीं दिया था 4 दिनों का अल्टीमेटम

पटना : बिहार में महागठबंधन के बीच जारी घमसान के बीच जदयू नेता रमई राम अपने पूर्व में दिये गये बयान से पलट गये हैं. रमई राम ने कहा है कि हमने राजद को कोई अल्टीमेटम नहीं दिया है. रमई राम ने कहा कि हमने चार दिन का कोई अल्टीमेटम नहीं दिया, बल्कि हमने राजद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2017 12:56 PM

पटना : बिहार में महागठबंधन के बीच जारी घमसान के बीच जदयू नेता रमई राम अपने पूर्व में दिये गये बयान से पलट गये हैं. रमई राम ने कहा है कि हमने राजद को कोई अल्टीमेटम नहीं दिया है. रमई राम ने कहा कि हमने चार दिन का कोई अल्टीमेटम नहीं दिया, बल्कि हमने राजद को 4 दिन में सफाई देने की बात कही थी.

ज्ञात हो कि जदयू ने हाल में बैठक कर राजद से बिदूवार सफाई देने की मांग की थी. इसे लेकर जदयू और राजद के प्रवक्ताओं के बीच लगातार जुबानी जंग जारी है. राजद के एक विधायक भाई विरेंद्र ने यहां तक कह दिया था कि राजद के पास सबसे ज्यादा विधायक हैं और जो हम चाहेंगे वहीं होगा. इस बयान के बाद जदयू के प्रवक्ताओं ने भी लगातार राजद पर हमला बोला और नसीहतें दी. राजद की ओर से लगातर यह कहा जा रहा है कि तेजस्वी यादव इस्तीफा नहीं देंगे.

यह भी पढ़ें-
JDU के अल्टीमेटम पर RJD का जवाब, तेजस्वी बने रहेंगे डिप्टी सीएम

Next Article

Exit mobile version