कांग्रेस को मध्यस्थता की जिम्मेवारी देकर नीतीश ने ‘दूध की रखवाली बिल्ली को’ सौंपी : सुशील मोदी
पटना : बिहार में महागठबंधनमेंजारी सियासीघमासानपर भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने आजकहाकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कांग्रेस को जदयू-राजद के बीच जारी गतिरोध दूर कराने की जिम्मेवारी देकर ‘दूध की रखवाली बिल्ली को’ सौंप दी है.सुशील मोदी नेकहा कि भ्रष्टाचार की संरक्षक कांग्रेस ने तो पहले दिन ही जहां तेजस्वी यादव को […]
पटना : बिहार में महागठबंधनमेंजारी सियासीघमासानपर भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने आजकहाकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कांग्रेस को जदयू-राजद के बीच जारी गतिरोध दूर कराने की जिम्मेवारी देकर ‘दूध की रखवाली बिल्ली को’ सौंप दी है.सुशील मोदी नेकहा कि भ्रष्टाचार की संरक्षक कांग्रेस ने तो पहले दिन ही जहां तेजस्वी यादव को क्लीन चिट दे दिया. वहीं उसके सभी बड़े नेता लालू प्रसाद के घर जाकर अपनी एकता प्रदर्शित कर आए.उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी तक ने फोन पर बातचीत कर लालू प्रसाद को भरोसा दिया कि वे और उनकी पार्टी पूरी तरह से साथ हैं.
भाजपा नेता ने आगे कहा कि भ्रष्टाचार से कभी परहेज नहीं करने वाली कांग्रेस भला भ्रष्टाचार के आरोपी तेजस्वी यादव के इस्तीफा के लिए लालू प्रसाद और राजद पर दबाव क्यों बनायेगी? चारा और अलकतरा घोटाले के बाद लालू प्रसाद का राजनीतिक अवसान तो वर्षों पहले हो गया होता मगर कांग्रेस ने हीवर्ष 2000में उनकी अल्पमत सरकार को समर्थन देकर पांच साल तक जिंदा रखा. यूपीए-1 में कोयला, रेल और टूजी जैसे 10 लाख करोड़ के गबन-घोटालों का रिकार्ड बनाने वाली कांग्रेस में लालू परिवार के भ्रष्टाचार के खिलाफ एक शब्दबोलने का भी नैतिक बल है नहीं है.
सुशील मोदी नेहमलातेज करते हुएसाथ ही कहा कि ऐसे में लालू प्रसाद के साथ खड़ी कांग्रेस तेजस्वी का इस्तीफा कराना तो दूर उनके भ्रष्टाचार की चर्चा करने से भी बचेगी. तेजस्वी यादव पर भ्रष्टाचार के लगे आरोपों की तथ्यात्मक सफाई के लिए जदयू द्वारा दिए गए चार दिन के अल्टीमेटम और राष्ट्रपति चुनाव के बीत जाने के बाद अब नीतीश कुमार को ही ठोस कदम उठा कर तेजस्वी को बर्खास्त करने की पहल करनी होगी.