तेजस्वी के पास दो ही विकल्प इस्तीफा दें या बर्खास्त कर दिए जाएं : भाजपा
पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के इस्तीफा देने की मांग को खारिज कर दिए जाने के बीच भाजपा ने आज कहा कि उनके पास केवल दो ही विकल्प हैं इस्तीफा दें या बर्खास्त कर दिए जाएं. राष्ट्रपति चुनाव को लेकर संपन्न मतदान के बाद बिहार विधानसभा से निकलने के समय पत्रकारों द्वारा अपने […]
पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के इस्तीफा देने की मांग को खारिज कर दिए जाने के बीच भाजपा ने आज कहा कि उनके पास केवल दो ही विकल्प हैं इस्तीफा दें या बर्खास्त कर दिए जाएं. राष्ट्रपति चुनाव को लेकर संपन्न मतदान के बाद बिहार विधानसभा से निकलने के समय पत्रकारों द्वारा अपने इस्तीफे की बढ़ती मांग के बारे में पूछे जाने पर तेजस्वी ने कहा कि यह केवल मीडिया में है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मतदान नहीं किया क्योंकि विधान पार्षद इस चुनाव प्रक्रिया के हिस्सा नहीं हैं. नीतीश बिहार विधान परिषद के सदस्य हैं. लालू ने कल नीतीश पर परोक्ष रूप से प्रहार करते हुए कहा था कि जो भ्रमित रहते हैं हमेशा धोखा खाते हैं. तेजस्वी ने जहां इस्तीफे से इंकार कर दिया है, वहीं भाजपा उनका इस्तीफा लेने को लेकर दृढ है.
भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने आज कहा कि तेजस्वी यादव के पास केवल दो विकल्प हैं या तो वे इस्तीफा दें या बर्खास्त कर दिए जाएं. सुशील ने आज बिहार विधानसभा परिसर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री से अपनी बातों पर कायम रहने का आग्रह करते हुए कहा कि भाजपा उनके निर्णय के साथ खड़ी है.
सुशील मोदी ने राष्ट्रपति चुनाव में राजग उम्मीदवार राम नाथ कोविंद के पक्ष में चार निर्दलीय विधायकों के आज मतदान करने का दावा करते हुए कोविंद का जदयू द्वारा समर्थन किए जाने पर नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया. उन्होंने बताया कि भाजपा विधायक आनंद भूषण पांडेय दिल्ली स्थित गंगा राम अस्पताल में भर्ती होने के कारण आज के मतदान में भाग नहीं ले सके.
प्रदेश में राजनीतिक दलों और नेताओं के राष्ट्रपति चुनाव पर आज ध्यान केंद्रित किए जाने के कारण राज्य में महागठबंधन के बीच जारी राजनीतिक संकट पर हालांकि कुछ लोगों की टिप्पणी सुनने को मिली. जदयू के प्रदेश प्रवक्ताओं की ओर से इस विषय पर कोई बयान नहीं आया पर पार्टी विधायक श्याम बहादुर सिंह ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा ‘गठबंधन आज टूट जाए तो अच्छा है. भाजपा के साथ काम करने में मजा आता है.’ कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान और पार्टी विधान पार्षद दिलीप चौधरी ने सुझाव दिया कि महागठबंधन :जदयू-राजद-कांग्रेस: के वरिष्ठ नेताओं को समाधान निकालने के बातचीत करनी चाहिए.
बिहार विधानसभा में राजद के मुख्य सचेतक ललित यादव की उपस्थिति में तेजस्वी ने राजद और कांग्रेस के सभी विधायकों के राष्ट्रपति पद के लिए विपक्षी दलों के उम्मीदवार मीरा कुमार के पक्ष में मतदान करने का दावा किया. राजद के एक विधायक विरेंद्र कुमार सिन्हा ने निर्वाचन से अनुमति प्राप्त कर उत्तराखंड में मतदान किया. भाकपा माले के तीन विधायकों ने भी मीरा कुमार के पक्ष में मतदान किया.
ये भी पढ़ें… तेजस्वी के इस्तीफे के खिलाफ राबड़ी, लालू चाहते हैं जारी रहे गठबंधन