बालू पर बाइक फिसली बेलगाम ट्रक ने रौंद डाला

पटना सिटी: राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या तीस पर शनिवार की सुबह ट्रक से कुचल कर बाइक सवार की मौत हो गयी. घटना दीदारगंज थाना क्षेत्र के उपरि सेतु पर घटी. पुलिस ने नालंदा मेडिकल कालेज में शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया. बताया जाता है कि एनएच पर गिरे बालू में बाइक फिसल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2014 8:09 AM

पटना सिटी: राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या तीस पर शनिवार की सुबह ट्रक से कुचल कर बाइक सवार की मौत हो गयी. घटना दीदारगंज थाना क्षेत्र के उपरि सेतु पर घटी. पुलिस ने नालंदा मेडिकल कालेज में शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया. बताया जाता है कि एनएच पर गिरे बालू में बाइक फिसल गया. इसी बीच पीछे से आ रहे बेलगाम ट्रक ने टक्कर मार दी. जिससे बाइक पर सवार बालेश्वर चौधरी नीचे गिर पड़े और ट्रक ने रौंद दिया.

इस हादसे में घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. नालंदा के चंडी में रहने वाले 45 वर्षीय बालेश्वर चौधरी अपने भांजे मनोज के साथ कछुआरा में बेटी के विवाह के संबंध में बातचीत करने के लिए बाइक से जा रहे थे. इसी दरम्यान दीदारगंज उपरि सेतु पर हादसा हो गया. मनोज ने बताया कि वो राजस्थान में रहता है. कुछ दिन पहले यहां आया था. वो बाइक चलाते हुए जा रहा था कि पीछे से आ रही बस ने हॉर्न बजाया, इसके बाद वो बाइक को साइड करने लगा, तभी ट्रक ने बाइक में टक्कर मारी, जिससे बाइक पर सवार मामा गिर गये और ट्रक ने रौंद दिया, जिससे मामा की मौत हो गयी. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. हालांकि ट्रक का चालक वाहन लेकर भागने में सफल रहा.

स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़कों पर बालू ढुलाई के कारण गिर रहे बालू से बाइक चलाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ता है, सबसे ज्यादा बालू पर बाइक व दुपहिया वाहन फिसलती है, वहीं पूरबइया हवा में बालू उड़ कर आंखों में पड़ता है. ऐसे में अक्सर दुर्घटना की आशंका बनी रहती है.

Next Article

Exit mobile version