मोदी ने नीतीश से फोन पर की बात, वेंकैया के लिए मांगा समर्थन

नयी दिल्ली : एम वेंकैया नायडू को राजग के उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किये जाने के कुछ ही समय बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु, बिहार, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के मुख्यमंत्रियों और शरद पवार समेत वरिष्ठ नेताओं से फोन पर बात कर उनका समर्थन मांगा. यह जानकारी सरकार के एक सूत्र ने दी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2017 10:35 PM

नयी दिल्ली : एम वेंकैया नायडू को राजग के उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किये जाने के कुछ ही समय बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु, बिहार, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के मुख्यमंत्रियों और शरद पवार समेत वरिष्ठ नेताओं से फोन पर बात कर उनका समर्थन मांगा. यह जानकारी सरकार के एक सूत्र ने दी. सूत्र ने कहा कि मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ईके पलानीस्वामी, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव, राकांपा नेता शरद पवार और जदयू नेता शरद यादव से समर्थन मांगा. राजग से बाहर के कई दलों ने गंठबंधन के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार राम नाथ कोविंद को अपना समर्थन जताया है. सूत्र के मुताबिक प्रधानमंत्री ने उम्मीद जतायी कि नायडू के अनुभव को देखते हुए वह कई राजनीतिक दलों को स्वीकार्य होंगे. आगामी पांच अगस्त को होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्षी दलों के उम्मीदवार गोपाल कृष्ण गांधी हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि नायडू इस पद के लिए उपयुक्त उम्मीदवार हैं. मोदी ने 68 वर्षीय नायडू को किसान का बेटा बताते हुए कहा कि उनके पास सार्वजनिक जीवन का लंबा अनुभव है और पूरी राजनीतिक बिरादरी में उन्हें सराहा जाता है. प्रधानमंत्री ने कहा कि वह हमेशा से नायडू के परिश्रम और दृढता के प्रशंसक रहे हैं. फिलहाल नायडू मोदी सरकार के मंत्रिमंडल में सूचना और प्रसारण मंत्रालय तथा शहरी विकास मंत्रालय संभाल रहे हैं.

भाजपा के संसदीय बोर्ड के फैसले की घोषणा के फौरन बाद प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मैं एम वेंकैया नायडू गारु (जी) को सालों से जानता हूं. हमेशा उनके परिश्रम और दृढता का प्रशंसक रहा हूं. उपराष्ट्रपति पद के लिए उपयुक्त उम्मीदवार.’ मोदी ने कहा, ‘एम वेंकैया नायडू गारु के पास कई वर्षों का संसदीय अनुभव है जो राज्यसभा के सभापति के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने में उनकी मदद करेगा.’ उपराष्ट्रपति राज्यसभा के सभापति भी होते हैं.

Next Article

Exit mobile version