तेजस्वी के खिलाफ सीएम उठाएं ठोस कदम : सुशील मोदी

पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि लालू प्रसाद के साथ खड़ी कांग्रेस तेजस्वी का इस्तीफा कराना तो दूर उनके भ्रष्टाचार की चर्चा करने से भी बचेगी. तेजस्वी यादव पर भ्रष्टाचार के लगे आरोपों की तथ्यात्मक सफाई के लिए जदयू द्वारा दिये गये चार दिन के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2017 6:48 AM
पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि लालू प्रसाद के साथ खड़ी कांग्रेस तेजस्वी का इस्तीफा कराना तो दूर उनके भ्रष्टाचार की चर्चा करने से भी बचेगी. तेजस्वी यादव पर भ्रष्टाचार के लगे आरोपों की तथ्यात्मक सफाई के लिए जदयू द्वारा दिये गये चार दिन के अल्टीमेटम और राष्ट्रपति चुनाव के बीत जाने के बाद अब नीतीश कुमार को ही ठोस कदम उठा कर तेजस्वी को बरखास्त करने की पहल करनी होगी.
मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कांग्रेस को जदयू-राजद के बीच जारी गतिरोध दूर कराने की जिम्मेवारी देकर ‘दूध की रखवाली बिल्ली को’ सौंप दी है. भ्रष्टाचार की संरक्षक कांग्रेस ने तो पहले दिन ही जहां तेजस्वी यादव को क्लीन चिट दे दिया वहीं उसके सभी बड़े नेता लालू प्रसाद के घर जाकर अपनी एकता प्रदर्शित कर आये. सोनिया गांधी तक ने फोन पर बातचीत कर लालू प्रसाद को भरोसा दिया कि वे और उनकी पार्टी पूरी तरह से साथ हैं. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार से कभी परहेज नहीं करने वाली कांग्रेस भला भ्रष्टाचार के आरोपी तेजस्वी यादव के इस्तीफा के लिए लालू प्रसाद और राजद पर दबाव क्यों बनायेगी.
मोदी ने कहा कि चारा और अलकतरा घोटाले के बाद लालू प्रसाद का राजनीतिक अवसान तो वर्षों पहले हो गया होता मगर कांग्रेस ने ही 2000 उनकी अल्पमत सरकार को समर्थन देकर पांच साल तक जिन्दा रखा. यूपीए–एक में कोयला, रेल और टूजी जैसे 10 लाख करोड़ के गबन–घोटालों का रिकार्ड बनाने वाली कांग्रेस में लालू परिवार के भ्रष्टाचार के खिलाफ एक शब्द बोलने का भी नैतिक बल है नहीं है.
नकारात्मक राजनीति करते हैं मोदी : तेजस्वी
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सूबे के मौजूदा राजनैतिक हालात पर कहा कि भाजपा खासकर सुशील मोदी नकारात्मक राजनीति करते हैं. वे अफवाह मास्टर हैं. राष्ट्रपति के मतदान में कोई क्रास वोटिंग नहीं हुआ है. एनडीए को डर सता रहा है कि उसे कम वोट मिला है इसलिए इस तरह का अफवाह फैलाया जा रहा है. भाजपा हिंसा व टकराव की बात करती है. बिहार की बेटी चुनाव जीतेगी. इस्तीफे के सवाल पर कहा कि यह मीडिया के दिमाग की उपज है.

Next Article

Exit mobile version