मसौढ़ी में ट्रैक्टर के धक्के से दो किशोर घायल
मसौढ़ी : थाना के बड़ी मिल के पास सोमवार को ट्रैक्टर ने दो साइकिलों में पीछे से धक्का मार दिया, जिससे साइकिल पर सवार दोनों किशोर गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भरती कराया गया. एक किशोर की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें बेहतर उपचार के लिए […]
मसौढ़ी : थाना के बड़ी मिल के पास सोमवार को ट्रैक्टर ने दो साइकिलों में पीछे से धक्का मार दिया, जिससे साइकिल पर सवार दोनों किशोर गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भरती कराया गया.
एक किशोर की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें बेहतर उपचार के लिए उसके परिजन पटना ले गये. इधर दुर्घटना के बाद चालक ट्रैक्टर ( बीआर01जीई-1941) छोड़ मौके से फरार हो गया. दुर्घटना के करीब एक घंटे बाद मौके पर पहुंची पुलिस को लोगों ने खरी खोटी सुनायी.
जानकारी के अनुसार थाना के निसियावां गांव के नागेश्वर बिंद का पुत्र राजीव कुमार, उसका साथी सह परमानंद का पुत्र शाका कुमार व धनरूआ थाना के केवाली गांव के संजय सिंह का पुत्र पियूस कुमार अपनी-अपनी साइकिल से सोमवार को मसौढ़ी स्थित एक कोचिंग में पढने जा रहे थे.
इसी दौरान तेज गति से आ रहे ईंट लदे ट्रैक्टर ने पीछे से राजीव व शाका की साइकिल में धक्का मार दिया, जिससे दोनों किशोर गंभीर रूप से घायल हो गये. राजीव को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भरती कराया गया. जबकि शाका के परिजन उसे पटना ले गये.