विद्युत तार की उलझन को सुलझाने में नाकाम पेसू

पटना : राजधानी की मुख्य सड़क हो या फिर मुहल्ले की सड़कों पर स्थित विद्युत पोल. इन विद्युत पोलों पर मकड़जाल की तरह विद्युत तार उलझे हैं. स्थिति यह है कि एक पोल से सैकड़ों की संख्या में कनेक्शन को लेकर तार खींचे गये हैं. इससे तार टूटने की आशंका बनी रहती है. लेकिन, पेसू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2017 8:40 AM
पटना : राजधानी की मुख्य सड़क हो या फिर मुहल्ले की सड़कों पर स्थित विद्युत पोल. इन विद्युत पोलों पर मकड़जाल की तरह विद्युत तार उलझे हैं. स्थिति यह है कि एक पोल से सैकड़ों की संख्या में कनेक्शन को लेकर तार खींचे गये हैं. इससे तार टूटने की आशंका बनी रहती है. लेकिन, पेसू इस तार की उलझन को सुलझाने में नाकाम है.
बारिश के दिनों में ज्यादा होती है समस्या : बारिश के दिनों में विद्युत तार टूटने की समस्या ज्यादा होती है.बारिश के दिनों में स्पार्क अधिक होना इसका प्रमुख कारण है. इसकी चपेट में आम आदमी के साथ-साथ जानवर भी आ जाते हैं. इससे यदा-कदा बड़ी हादसा भी हो जाती है. पिछले सप्ताह बोरिंग कैनाल रोड में विद्युत तार टूट गया और समय रहते बिजली आपूर्ति बंद की गयी. इससे कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई. कई इलाकों के विद्युत पोलों पर इसकी समस्या काफी अधिक है.
पेसू अधिकारी बताते हैं कि बारिश के पहले अभियान चला कर जर्जर विद्युत तारों को दुरुस्त किया गया है. हालांकि, जब तक ओवर हेड वायर के माध्यम से बिजली आपूर्ति की जायेगी, तब तक यदा-कदा समस्या होती रहेगी.

Next Article

Exit mobile version