इमरजेंसी में लगेंगे चार गेट और फायर फाइटिंग सिस्टम
पीएमसीएच में नयी सुविधा भुवनेश्वर, इंदौर व लखनऊ के अस्पतालों में हुए हादसे के बाद सबक पटना : पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में अब चार इमरजेंसी गेट लगाये जायेंगे. दो गेट इमरजेंसी के पश्चिम छोर पर होंगे और दो गेट पूरब साइड की ओर बनायी जायेगी. गेट लगाने का मेन उद्देश्य आपदा […]
पीएमसीएच में नयी सुविधा
भुवनेश्वर, इंदौर व लखनऊ के अस्पतालों में हुए हादसे के बाद सबक
पटना : पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में अब चार इमरजेंसी गेट लगाये जायेंगे. दो गेट इमरजेंसी के पश्चिम छोर पर होंगे और दो गेट पूरब साइड की ओर बनायी जायेगी. गेट लगाने का मेन उद्देश्य आपदा के समय मरीज वार्ड में नहीं फंसे और आसानी से बाहर निकल जाये.
दरअसल अभी हाल ही में भुवनेश्वर, लखनऊ, इंदौर आदि बड़े शहरों के अस्पतालों में आग लगने से मरीजों की मौत और अफरा-तफरी के मामले सामने आये चुके हैं.
इस घटना से सबक लेते हुए बिहार स्वास्थ्य विभाग ने एक बैठक की और विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन ने पीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में चार गेट लगाने का आदेश जारी किया. इस आदेश के बाद पीएमसीएच के प्रिंसिपल डॉ एसएन सिन्हा, इंजीनियरिंग विभाग की टीम ने सोमवार को मुआयना स्थल का निरीक्षण किया और संबंधित जगह का चुनाव किया गया, इस पर विभाग ने मोहर भी लगा दिया है.
फिलहाल उत्तर व दक्षिण छोर पर एक-एक गेट हैं. वहीं अगले माह तक गेट को बना दिया जायेगा. वहीं पीएमसीएच के प्रिंसिपल डॉ एसएन सिन्हा ने बताया कि चार नये गेट के साथ ही पीएमसीएच में नये फायर फाइटिंग सिस्टम लगाया जायेगा. पुराने सिस्टम बदल नया टेंडर जारी किया जायेगा. सभी विभाग में लगे आग से बचाव के उपकरण को नया लगाया जायेगा.