मायावती काे लालू ने आरजेडी कोटे से राज्यसभा भेजने का दिया ऑफर

पटना : बसपा सुप्रीमो मायावती का राज्यसभासे इस्तीफे का समर्थन करते हुए राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने आज भाजपा पर जमकर निशाना साधा है. राजदप्रमुख ने कहा कि मायावती के खिलाफभाजपा का यह रवैया बताता है कि यह दलित विरोधी पार्टी है. लालूयादव ने साथ ही कहा कि मैं मायावती जी का समर्थन करता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2017 9:15 PM

पटना : बसपा सुप्रीमो मायावती का राज्यसभासे इस्तीफे का समर्थन करते हुए राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने आज भाजपा पर जमकर निशाना साधा है. राजदप्रमुख ने कहा कि मायावती के खिलाफभाजपा का यह रवैया बताता है कि यह दलित विरोधी पार्टी है. लालूयादव ने साथ ही कहा कि मैं मायावती जी का समर्थन करता हूं और अगर वह चाहेंगी तो फिर हम राजद कोटे से उन्हें राज्यसभा भेजेंगे.

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने बसपा सुप्रीमो मायावती का पुरजोर समर्थन करते हुए उन्हें यह ऑफर दिया है. लालू ने भाजपा को दलित विरोधी बताते हुए कहा कि देश की एक दलित बेटी को राज्यसभा में बोलने से रोका गया. उन्होंने कहा, मायावती दलितों की आवाज हैंऔर देश में वह दलितों की बड़ी नेता हैंतथा उनकी आवाज को भाजपा ने दबाने की कोशिशकी है.

लालू यादव ने कहा कि वे मायावती के साथ है और पूरे देश मेंभाजपा के इस कदम के खिलाफ आवाज उठायेंगे. उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को कहीं से भी राज्यसभा भेजा जा सकता है. राजद प्रमुख ने कहा कि मायावती के लिए गरीबों के हक ही मायने रखता है, राज्यसभा की सीट उनके लिए मायने नहीं रखती है.

Next Article

Exit mobile version