मायावती काे लालू ने आरजेडी कोटे से राज्यसभा भेजने का दिया ऑफर
पटना : बसपा सुप्रीमो मायावती का राज्यसभासे इस्तीफे का समर्थन करते हुए राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने आज भाजपा पर जमकर निशाना साधा है. राजदप्रमुख ने कहा कि मायावती के खिलाफभाजपा का यह रवैया बताता है कि यह दलित विरोधी पार्टी है. लालूयादव ने साथ ही कहा कि मैं मायावती जी का समर्थन करता […]
पटना : बसपा सुप्रीमो मायावती का राज्यसभासे इस्तीफे का समर्थन करते हुए राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने आज भाजपा पर जमकर निशाना साधा है. राजदप्रमुख ने कहा कि मायावती के खिलाफभाजपा का यह रवैया बताता है कि यह दलित विरोधी पार्टी है. लालूयादव ने साथ ही कहा कि मैं मायावती जी का समर्थन करता हूं और अगर वह चाहेंगी तो फिर हम राजद कोटे से उन्हें राज्यसभा भेजेंगे.
This behavior of BJP Ministers against Mayawati Ji proves that BJP is an anti-Dalit party: Lalu Prasad Yadav pic.twitter.com/UP3nIw6xd5
— ANI (@ANI) July 18, 2017
राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने बसपा सुप्रीमो मायावती का पुरजोर समर्थन करते हुए उन्हें यह ऑफर दिया है. लालू ने भाजपा को दलित विरोधी बताते हुए कहा कि देश की एक दलित बेटी को राज्यसभा में बोलने से रोका गया. उन्होंने कहा, मायावती दलितों की आवाज हैंऔर देश में वह दलितों की बड़ी नेता हैंतथा उनकी आवाज को भाजपा ने दबाने की कोशिशकी है.
We support Mayawati Ji and if she wants we will again send her to Rajya Sabha: Lalu Prasad Yadav pic.twitter.com/lyHmJbfPsz
— ANI (@ANI) July 18, 2017
लालू यादव ने कहा कि वे मायावती के साथ है और पूरे देश मेंभाजपा के इस कदम के खिलाफ आवाज उठायेंगे. उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को कहीं से भी राज्यसभा भेजा जा सकता है. राजद प्रमुख ने कहा कि मायावती के लिए गरीबों के हक ही मायने रखता है, राज्यसभा की सीट उनके लिए मायने नहीं रखती है.