मिड डे मील : मृत 230 रसोइये के परिजनों को मिलेंगे चार-चार लाख
पटना : राज्य के प्राथमिक व मध्य स्कूलों में मिड डे मील बनाने वाले 230 वैसे रसोइये, जिनका निधन सेवाकाल में हो गया था, उनके परिजनों को राज्य सरकार चार-चार लाख रुपये अनुग्रह राशि देगी. साथ ही रसोइये के मानदेय में 25% बढ़ोतरी भी की गयी है. अब इन्हें 1000 रुपये की जगह हर माह […]
पटना : राज्य के प्राथमिक व मध्य स्कूलों में मिड डे मील बनाने वाले 230 वैसे रसोइये, जिनका निधन सेवाकाल में हो गया था, उनके परिजनों को राज्य सरकार चार-चार लाख रुपये अनुग्रह राशि देगी. साथ ही रसोइये के मानदेय में 25% बढ़ोतरी भी की गयी है.
अब इन्हें 1000 रुपये की जगह हर माह 1250 रुपये मानदेय मिलेगा. शिक्षा मंत्री डॉ अशोक चौधरी ने मंगलवार को इसके लिए आदेश दिया. शिक्षा विभाग ने इसके लिए क्रमश : 9.20 करोड़ और 61.33 करोड़ रुपये की मंजूरी दे दी है.