महिला ने पेट्रोल छिड़क लगायी आग, मौत
फुलवारीशरीफ. घरेलू विवाद में 27 वर्षीया विभा कुमारी ने पेट्रोल छिड़क कर आग लगा ली. परिवारवाले उसे चिंताजनक हालत में पीएमसीएच ले गये जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. घटना के समय पति वाहन चलाने के लिए बाहर गया हुआ था. घटना परसा बाजार थाना के खपरैल चक गांव में हुई. निजी वाहन […]
फुलवारीशरीफ. घरेलू विवाद में 27 वर्षीया विभा कुमारी ने पेट्रोल छिड़क कर आग लगा ली. परिवारवाले उसे चिंताजनक हालत में पीएमसीएच ले गये जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. घटना के समय पति वाहन चलाने के लिए बाहर गया हुआ था. घटना परसा बाजार थाना के खपरैल चक गांव में हुई. निजी वाहन चालक खपरैल चक निवासी मुन्ना पासवान और उसके परिवारवालों के साथ जायदाद के लिए हमेशा विवाद चलता था. मुन्ना पासवान की पत्नी विभा देवी भी पति की ओर से घरवालों से झगड़ा किया करती थी. घटना के दिन भी इस बात को लेकर विवाद हुआ.
आक्रोश में आकर उसने पेट्रोल छिड़क लिया और जल रहे गैस चूल्हे से सट गयी. परिवारवाले इलाज के लिए पीएमसीएच ले गये जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मृतका को तीन बेटे हैं. थानेदार नंद जी प्रसाद ने बताया कि घटना की कोई सूचना नहीं है और न ही किसी का फर्द बयान आया है.