Advertisement
लूटपाट की योजना बनाते चार लुटेरे पकड़े गये
एक कट्टा ,दो कारतूस पुिलस ने िकये बरामद फुलवारीशरीफ : जानीपुर थाना के सिमरा के पास नेशनल हाइवे -98 पर सोमवार की रात पुलिस ने चार लुटेरों को कट्टा व दो कारतूस के साथ गिरफ्तार किया. नेशनल हाइवे पर लूटपाट करनेवाले गिरोह के ये चारों सदस्य लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में […]
एक कट्टा ,दो कारतूस पुिलस ने िकये बरामद
फुलवारीशरीफ : जानीपुर थाना के सिमरा के पास नेशनल हाइवे -98 पर सोमवार की रात पुलिस ने चार लुटेरों को कट्टा व दो कारतूस के साथ गिरफ्तार किया. नेशनल हाइवे पर लूटपाट करनेवाले गिरोह के ये चारों सदस्य लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में जुटे थे कि जानीपुर पुलिस के हत्थे चढ़ गये.
गिरफ्तार लुटेरों में विवेक कुमार (पिता गुजेश्वर महतो, ग्राम खजूरी, थाना नौबतपुर), रंजीत कुमार (पिता विद्यानंद महतो, ग्राम परसा, थाना नौबतपुर),पप्पू कुमार (पिता सियाशंकर राय, गंगा विहार कॉलोनी, थाना दीघा)और राकेश कुमार उर्फ लालबाबू (पिता जगदेव प्रसाद, ग्राम अमरूदिया बगीचा, थाना दीघा)शामिल हैं. गौरतलब हो कि कुछ दिन पूर्व इसी मार्ग पर चकमुसा के नजदीक खैनी व्यापरी से अपराधियों ने पिस्टल के बल पर 46 हजार रुपये लूट लिये थे.
जानीपुर थानेदार मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि रात्रि गश्ती के दौरान पुलिस टीम की नजर चार अपराधियों पर पड़ी, तो वे लोग भागने लगे. पुलिस टीम ने उन्हें ललकारा और खदेड़ कर पकड़ लिया. पकड़े गये अपराधियों के पास से पुलिस ने कट्टा और दो कारतूस भी बरामद किये.
पूछताछ में अपराधियों ने स्वीकार किया है कि ये लोग यहां लूट की योजना बना रहे थे. पुलिस गिरफ्तार लुटेरों का अापराधिक इतिहास खंगालने में जुटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement