ट्रक मालिकों का कहना था कि मरांची पुलिस गिट्टी व बालू लदे वाहनों से अवैध वसूली कर रही है. इसका विरोध करने पर इससे पहले भी कई चालकों से मारपीट की गयी है. अधिकारियों से शिकायत के बाद भी पुलिसकर्मियों पर असर नहीं पड़ा है. अवैध वसूली में चार-पांच स्थानीय लोग भी शामिल हैं. इससे ट्रक मालिकों की जीविका चौपट हो रही है. पीड़ित चालक विकास (लखीसराय,परसामा)गिट्टी लदा ट्रक लेकर रामपुर हाट से दरभंगा जा रहा था. इस दौरान चार पुलिसकर्मियों ने उसे जम कर पीटा.
इस मामले में पुलिस का कहना है कि ओवरलोडिंग के खिलाफ अभियान चल रहा है. ओवरलोडिंग की जांच के दौरान पुलिसकर्मियों से ट्रकचालक उलझ गया. इस संबंध में बाढ़ एएसपी मनोज तिवारी ने कहा कि पुलिसकर्मियों पर मारपीट के आरोप की जांच के बाद कार्रवाई का निर्देश दिया गया है. वहीं, एनएच पर उपद्रव करनेवाले लोगों को भी चिह्नित कर एफआइआर दर्ज की जायेगी.
पुलिस पर ट्रकचालक से रुपये छीनने का भी आरोप: मरांची थाने की पुलिस पर ट्रकचालक ने बीस हजार रुपये छीनने का भी आरोप लगाया. चालक का कहना था क़ि पुलिसकर्मियों ने दो हजार रुपये नजराने की मां की. इसका विरोध करने उसे घसीट कर डंडे व बूट से पीटा गया. वहीं, उसके पास रहे बीस हजार रुपये भी छीन लिये गये. इधर, थानेदार मुन्ना कुमार शर्मा ने पुलिस पर लग रहे आरोप को निराधार बताया है.