बिजली परियोजनाओं में देरी के लिए सहायक व कनीय अभियंता होंगे जिम्मेवार

पटना : बिजली कंपनी ने बिजली परियोजनाओं की निगरानी को और सख्त बनाया है. अब परियोजना में देरी पर सीधे तौर पर सहायक व कनीय अभियंता जिम्मेवार होंगे. पिछले दिनों हर घर बिजली योजना की समीक्षा हुई थी. इस योजना में दो साल में 50 लाख एपीएल परिवारों को बिजली कनेक्शन देना है. हरहाल में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2017 9:21 AM
पटना : बिजली कंपनी ने बिजली परियोजनाओं की निगरानी को और सख्त बनाया है. अब परियोजना में देरी पर सीधे तौर पर सहायक व कनीय अभियंता जिम्मेवार होंगे. पिछले दिनों हर घर बिजली योजना की समीक्षा हुई थी.
इस योजना में दो साल में 50 लाख एपीएल परिवारों को बिजली कनेक्शन देना है. हरहाल में दो साल में योजना को पूरा करना है इसलिए योजना की मॉनीटरिंग को सख्त बनाया गया है. बिजली कंपनी बिजली परियोजनाओं की प्रगति की रोज रिपोर्ट लेती है. इसके अलावा स्थानीय स्तर पर हर सप्ताह और हरेक महीने मुख्यालय स्तर पर समीक्षा होती है. समीक्षा में अगर योजना की गति धीमी होगी तो कनीय सहायक अभियंताओं से जवाब-तलब किया जायेगा. अगर देरी की वजह ठोस नहीं हुई तो संबंधित इंजीनियर पर कार्रवाई होगी. कंपनी के अधिकारी कहते हैं किन बिजली सरकार के सात निश्चय में है इसलिए योजना के कार्यान्वयन में देरी सहन नहीं किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version