लालू परिवार की संपत्ति जब्त कर स्कूल खोले सरकार : राजीव रंजन
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की बेनामी और अवैध संपत्ति जब्त कर उसमें सरकारी स्कूल खोले जाने का आदेश देना चाहिए. मंगलवार को बयान जारी कर उन्होंने कहा कि लालू परिवार के घोटालों पर नीतीश कुमार की चुप्पी […]
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की बेनामी और अवैध संपत्ति जब्त कर उसमें सरकारी स्कूल खोले जाने का आदेश देना चाहिए. मंगलवार को बयान जारी कर उन्होंने कहा कि लालू परिवार के घोटालों पर नीतीश कुमार की चुप्पी सही नहीं है.
इससे लोग यह समझ रहे हैं कि सीएम ने भ्रष्टाचार से लड़ने की अपनी नीतियों को पूरी तरह तिलांजली दे दी है. रंजन ने कहा कि इसके पहले मुख्यमंत्री ने जीतन राम मांझी से महज चार घंटों में इस्तीफा ले लिया था. आज लालू परिवार के घोटालों पर मौन हैं.
उन्होंने कहा कि कभी भाजपा के साथ रह भ्रष्टाचार के खिलाफ तेजी से फैसले लेने में सक्षम मुख्यमंत्री आज कांग्रेस-राजद के पाले में जाकर कांग्रेसी करप्शन कल्चर के सहभागी हो गये हैं. उन्होंने कहा कि लालू परिवार की बेनामी संपत्ति को ले कर रोज नये खुलासे हो रहे हैं.