कटिहार, प्रतिनिधि : बिहार के कटिहार में सहायक थाना क्षेत्र के तेजाटोला निवासी होमियोपैथी चिकित्सक का अपहरण कर लिया. अपहरणकर्ता ने चिकित्सक की पत्नी को फोन पर पांच लाख रुपये की फिरौती मांगी है. फिरौती की रकम नहीं देने पर चिकित्सक की हत्या कर देने की धमकी दी गयी है. घटना के बाबत चिकित्सक की पत्नी ने सहायक थाना में लिखित शिकायत करते हुए अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध अपहरण का मामला दर्ज कराया है.
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी सिद्धार्थ मोहन जैन के निर्देश पर गठित टीम अपहृत डॉक्टर व उसके दोस्तों की बरामदगी में जुट गयी है. मालूम हो कि मंगलवार को होमियोपैथिक डाॅक्टर नवल चंद्र घोष उर्फ मुन्ना होमियोपैथी की दवाई लाने मालदा जाने की बात कर अपने दो दोस्त मिरचाइबाड़ी निवासी मिथिलेश पासवान तथा रेलवे कर्मचारी परमानंद पांडे के साथ कटिहार-मालदा पैसेंजर ट्रेन से मालदा जाने को निकले. इस बीच मिथिलेश ने अपनी पत्नी नीतू से कहा कि वह समसी पहुंचे है. मालदा पहुंच कर फोन करेंगे. उसके बाद उनका फोन स्विच ऑफ आने लगा. नीतू ने काफी फोन लगाने का प्रयास किया लेकिन फोन नहीं लग पाया.
फिरौती नहीं देने पर हत्या की धमकी
मंगलवार की रात चिकित्सक की पत्नी नंदनी के मोबाइल पर उसके पति के मोबाइल से फोन आया कि तुम्हारा पति हमारे कब्जे में है. पांच लाख रुपया का व्यवस्था करो, अन्यथा तुम्हारे पति की हत्या कर दी जायेगी. फोन आते ही मानों उसकी पत्नी की नींद ही उड़ गयी. वह थाना पहुंची तथा घटना की सूचना सहायक थाना पुलिस को दी. सहायक थानाध्यक्ष ने वरीय पदाधिकारी को घटना से अवगत कराते हुए मामले की जांच में जुट गयी. इधर घटना बाबत पत्नी नंदनी के बयान पर चिकित्सक एनसी घोष उर्फ मुन्ना के अपहरण को लेकर बुधवार को सहायक थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
कहते हैं एसडीपीओ
इस संदर्भ में एसडीपीओ लाल बाबू यादव ने बताया कि होमियोपैथिक चिकित्सक की पत्नी के बयान पर सहायक थाना में अपहरण को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पांच लाख की फिरौती, अन्यथा चिकित्सक की हत्या की बात पर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. मामला अपहरण का है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. अपहृत चिकित्सक व उसके दोस्त की बरामदगी के प्रयास में जुट गयी है.
यह भी पढ़ें-
चार घंटे में 160 मरीजों को देखा