Loading election data...

तेजस्वी बोले, राजद विधायक दल ने मुझे नेता चुना है, पार्टी कहेगी तो दूंगा इस्तीफा

पटना : बिहार में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के इस्तीफे को लेकर जारी सियासी संकट अभी टला नहीं है. महागठबंधन में शामिल प्रमुख घटक दल जदयू और राजद के नेताओं की आेर से इस मामले पर सियासी बयानबाजी का सिलसिला लगातार जारी है.इससेपहले मंगलवार को नीतीश कुमार की अध्यक्षता मेंबुलायीगयी बिहार कैबिनेट की बैठक में उपमुख्यमंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2017 5:01 PM

पटना : बिहार में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के इस्तीफे को लेकर जारी सियासी संकट अभी टला नहीं है. महागठबंधन में शामिल प्रमुख घटक दल जदयू और राजद के नेताओं की आेर से इस मामले पर सियासी बयानबाजी का सिलसिला लगातार जारी है.इससेपहले मंगलवार को नीतीश कुमार की अध्यक्षता मेंबुलायीगयी बिहार कैबिनेट की बैठक में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादवभी शामिल हुए. इतना ही नहीं बैठक के बाद तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार से मुलाकात की और बंद कमरे में दोनों नेताओं के बीच करीब चालीस मिनट तक बातचीत भी हुई. जिसके बाद सूबे में सियासी अटकलें तेज हो गयी है.इनसबकेबीच तेजस्वी यादव ने अपने इस्तीफे के मुद्दे पर आज एक बार फिर स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि राजद विधायक दल ने उन्हें नेता चुना है और पार्टी जैसा कहेगी वे वैसा ही करेंगे.

न्यूज चैनल एनडीटीवी से बातचीत में तेजस्वी यादव ने यह बातें कहीं. जब तेजस्वी से यह पूछा गया कि क्‍या नीतीश के कहने पर इस्‍तीफा देंगे तो उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी कहेगी तो इस्तीफा दूंगा. मंगलवार को कैबिनेट की बैठक के बाद नीतीश कुमार के साथ मुलाकात को उन्होंने सामान्‍य मुलाकातबताया.उन्होंने कहा, इस संबंध में मीडिया जिस तरह की खबरें चल रही है वैसा कुछ नहीं है. सीबीआइ की ओर से दर्ज एफआइआर में नाम शामिल किये जाने पर उन्होंने कहा कि इस मसले परवे जनता को सफाई देंगे. उन्‍होंने कहा कि मैंजनता के बीच जाऊंगा और सारी बात बताऊंगा.

कार्यालय नहीं जानेको लेकर पूछे गये सवाल के जवाब मेंतेजस्वी यादवने कहा कि वे कैंपऑफिस से ही फाइलें निपटा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुझ पर हुए केस पर मीडिया से बात करता रहूंगा. इसका बिहार सरकार के कामकाज से इसका लेना-देना नहीं है. बता दें कि भ्रष्टाचार के आरोपों में फंसे तेजस्वी यादव के इस्तीफे को लेकर पिछले कई दिनों से राजद और जदयू के बीच जुबानी जंग चल रही है. तेजस्वी यादव तो यहां तक कह चुके हैं कि इस्तीफे की बात तो सिर्फ मीडिया की देन है.

गौर हो कि रेलवे की होटल लीज मामले मेंकेंद्रीयजांच एजेंसी सीबीआइकी आेरसे बीते दिनों लालू परिवारसेजुड़े बारह ठिकानों पर छापे और एफआइआर के बाद तेजस्वी यादव मंगलवार को कैबिनेट की बैठक के बाद नीतीश कुमार से मिले. माना जा रहा है कि बंद कमरे मेंकरीबचालीस मिनट तक चली इस बैठक में तेजस्वी नेखुद के ऊपर लगे आरोपों पर मुख्यमंत्री के सामने अपना पक्ष रखा. हालांकि बैठक में क्या निर्णय लिया गया, इसबारे में अभी तक कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की गयी है. सीबीआइकी कार्रवाई के बाद नीतीश कुमार की तेजस्वी के साथ यह पहली बैठक थी.

ये भी पढ़ें…कुर्सी बचाने को नीतीश ने दी जीरो टॉलरेंस की नीति को तिलांजलि : जीतन राम मांझी

Next Article

Exit mobile version