Advertisement
पार्टी कहेगी, तो दे दूंगा इस्तीफा : तेजस्वी
पटना : तेजस्वी यादव ने एक न्यूज चैनल को दिये इंटरव्यू में बुधवार को कहा कि यदि पार्टी कहेगी, तो मैं इस्तीफा देने को तैयार हूं. क्या नीतीश के कहने पर इस्तीफा देंगे? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी ने मुझे विधायक दल का नेता चुना है. पार्टी जैसा कहेगी, वैसा करूंगा. जनता […]
पटना : तेजस्वी यादव ने एक न्यूज चैनल को दिये इंटरव्यू में बुधवार को कहा कि यदि पार्टी कहेगी, तो मैं इस्तीफा देने को तैयार हूं. क्या नीतीश के कहने पर इस्तीफा देंगे? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी ने मुझे विधायक दल का नेता चुना है. पार्टी जैसा कहेगी, वैसा करूंगा. जनता के बीच जाऊंगा और सारी बात बताऊंगा.
जदयू का दो टूक, महागठबंधन जीरो टॉलरेंस के लिए बना है, न कि भ्रष्टाचार के लिए
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव की मुलाकात के बाद जहां लग रहा था कि सब कुछ ठीक होने जा रहा है, लेकिन इसके दूसरे ही दिन जदयू ने यह साफ कर दिया कि भ्रष्टाचार के मामले में न तो समझौता संभव है और न ही बातचीत कोई विकल्प हो सकती है.
पार्टी प्रवक्ता डॉ अजय आलोक ने बुधवार को कहा कि मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री के बीच मंगलवार की शाम हुई मुलाकात औपचारिक थी. राज्य के विकास व समस्याओं के लिए ऐसी मुलाकात होती रहती है. भ्रष्टाचार के मामले में जदयू को अब भी कोई जवाब नहीं मिल सका है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन जीरो टॉलरेंस के लिए बना है, न कि भ्रष्टाचार के लिए. जदयू प्रवक्ता ने कहा कि पार्टी भ्रष्टाचार से कोई समझौता नहीं करेगी. जदयू अब भी अपने स्टैंड पर कायम है.
उन्हें पब्लिक डोमेन में आकर तथ्यों के साथ अपनी बात रखनी चाहिए. जदयू आज भी प्रतीक्षा कर रहा है कि उपमुख्यमंत्री अपने ऊपर लगे आरोपों का जवाब देंगे. उन्होंने कहा कि जो हालात कल थे, वह आज भी हैं. जहां तक जदयू के रुख का सवाल है, तो उनकी ओर से जवाब आयेगा, तो बदलाव आयेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement