कुरसी के लिए भ्रष्टाचार से समझौता कर लिया?

भाजपा नेता सुशील मोदी ने मुख्यमंत्री से पूछा सवाल पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने सवालिया लहजे में कहा है तेजस्वी से बंद कमरे में मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री बताएं कि भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर वह कायम हैं या अपनी कुरसी बचाने के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2017 8:13 AM
भाजपा नेता सुशील मोदी ने मुख्यमंत्री से पूछा सवाल
पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने सवालिया लहजे में कहा है तेजस्वी से बंद कमरे में मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री बताएं कि भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर वह कायम हैं या अपनी कुरसी बचाने के लिए समझौता कर लिया.
क्या मुख्यमंत्री अब भी यह कहेंगे कि बिहार में मैं रहूंगा या भ्रष्टाचारी. सीबीआइ की छापेमारी के 12 दिनों बाद भी भ्रष्टाचार के आरोपों पर जनता को बिंदूवार सफाई नहीं देने वाले तेजस्वी को क्या मुख्यमंत्री ने अपने मंत्रिमंडल से बरखास्त करने का इरादा छोड़ दिया है.
मंगलवार को जिस तरह से तेजस्वी प्रसाद यादव राजद के मंत्रियों के जुलूस के साथ कैबिनेट की बैठक में गये मानो मुख्यमंत्री को धमकी दे रहे थे कि पूरी पार्टी उनके साथ है. मुख्यमंत्री उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकते हैं. कांग्रेस लालू प्रसाद पर भ्रष्टाचार के मामले में कभी कोई दबाव नहीं बना सकती है, क्योंकि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह जैसे लोग कांग्रेस के आदर्श हैं.
दस दिन पहले मुझ पर मानहानि का मुकदमा करने की धमकी देने वाले लालू प्रसाद अब तक मुकदमा करने की हिम्मत नहीं जुटा पाये. वहीं, मोदी ने कहा कि बोलने नहीं देने का आरोप लगा कर राज्यसभा से इस्तीफा देने वाली मायावती को फिर वहीं भेजने का लालू प्रसाद लॉलीपॉप दिखा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version