पीएमसीएच में हड़कंप, चूहे, कुत्ते के बाद सांप का आतंक
पटना : पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) में अब तक चूहा और कुत्तों ने आंतक मचा रखा था. लेकिन, अब एक और नया जीव प्रवेश कर चुका है, जिसका नाम सांप है. अस्पताल में पिछले तीन दिनों से सांप देखा जा रहा है. इससे मरीज और डॉक्टरों के बीच दहशत का माहौल है. मरीज इस […]
पटना : पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) में अब तक चूहा और कुत्तों ने आंतक मचा रखा था. लेकिन, अब एक और नया जीव प्रवेश कर चुका है, जिसका नाम सांप है. अस्पताल में पिछले तीन दिनों से सांप देखा जा रहा है. इससे मरीज और डॉक्टरों के बीच दहशत का माहौल है. मरीज इस मामले की शिकायत लगातार कर रहे हैं.
यह है समस्या की वजह : अस्पताल सूत्रों की मानें, तो बारिश के मौसम में अकसर पीएमसीएच में सांप देखने को मिलता है. इनका प्रवेश गंगा किनारे से होता है. दीवार टूटने व छोटे होने के कारण सांप आसानी से अस्पताल परिसर में आ जाते हैं. वहीं, दीवार नहीं होने के कारण गाय, कुत्ते, चूहे आदि का प्रवेश आइजीआइसी अस्पताल में होता है. आइजीआइसी से होते हुए सभी जानवर आसानी से पीएमसीएच परिसर में प्रवेश कर जाते हैं.
वार्ड, कर्मचारी रूम व हॉस्टल में देखा गया सांप : बिहार राज्य स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के महामंत्री विश्वनाथ सिंह का कहना है कि एएनएम नर्स हॉस्टल के पीछे व गंगा किनारे जंगल काफी हो गया है.
यही वजह है कि यहां सांप निकल रहे हैं. वहीं, मरीजों ने बताया कि दो दिन पूर्व हथुआ वार्ड और नर्स हॉस्टल में एक सांप निकला था. पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ लखींद्र प्रसाद ने कहा कि बारिश के मौसम में सांप निकलने की घटनाएं होती है. इसे पकड़ने के लिए नगर-निगम व बाहर के कर्मचारियों को बुलाया जाता है. सांप पकड़ कर चिड़िया घर प्रशासन को दे दिया जाता है. वहीं, यहां के कर्मचारियों को अलर्ट कर दिया गया है.