पटना सिटी से पहुंची 52 फुट लंबी कांवर देवघर
पटना सिटी : कांवरियों की टोली सुलतानगंज से बाबाधाम पहुंची. कांवरियों की यह टोली 20 वर्षों से अलग-अलग तरीके का कांवर लेकर आ रही है. बुधवार को दल में शामिल 200 शिवभक्त कंधे पर 52 फुट का कांवर लेकर सुलतानगंज से पैदल देवघर पहुंचे. सभी ने कांवर सहित शिवगंगा में स्नान कर वीआइपी गेट से […]
पटना सिटी : कांवरियों की टोली सुलतानगंज से बाबाधाम पहुंची. कांवरियों की यह टोली 20 वर्षों से अलग-अलग तरीके का कांवर लेकर आ रही है.
बुधवार को दल में शामिल 200 शिवभक्त कंधे पर 52 फुट का कांवर लेकर सुलतानगंज से पैदल देवघर पहुंचे. सभी ने कांवर सहित शिवगंगा में स्नान कर वीआइपी गेट से सीधे बाबा मंदिर पहुंचे. बाबा व मां पार्वती मंदिर में कांवर के दोनों किनारे को स्पर्श कराया. कांवर से बाबा व मैया का गठबंधन कर कांवर यात्रा को संपन्न कर सभी कांवरिये जलार्पण के लिए कतार में चले गये. अब शनिवार को पटना से फिर इसी दल के दूसरे लोग इतनी ही लंबी कांवर लेकर बाबाधाम पहुंचेंगे.