पटना : बिहार में जनप्रणाली दुकानों के माध्यम से गरीबों को मिलनेवाली सुविधा के लिए बने कार्ड का सत्यापन शुरू किया गया है, जिसकी मॉनीटरिंग एसडीओ के माध्यम से कराने का निर्देश भी जारी किया है.
कार्ड सत्यापन के बाद यह जानकारी मिल पायेगी कि यहां कितने कार्ड फर्जी तरीके से बनाये गये हैं. पकड़े गये सभी फर्जी कार्ड को रद्द कर दिया जायेगा और एक बार नये डिजाइन का नया कार्ड सभी लाभुकों को मिलेगा. कार्ड आधार नंबर और बैंक एकाउंट से जुड़ा होगा. कार्ड के लिये विभाग की ओर से जिलाें को भेजे गये फॉर्मेट में बैंक एकाउंट नंबर से लेकर कार्डधारियों की सभी जानकारी मांगी गयी है.