वर्षों से बंद पड़े हैं स्कूलों के लैब, नहीं होता है प्रैक्टिकल
भले प्रैक्टिकल के क्लास के नियम बनाये जा रहे हों, लेकिन हकीकत देखनी हो तो राजधानी के कुछ फेमस स्कूलों के लैब को देखा जा सकता है. स्कूल में लैब तो हैं, लेकिन वहां प्रैक्टिकल नहीं करवाया जाता है. लैब देख कर आसानी से समझा जा सकता है कि यह वर्षों से नहीं खुला है. […]
भले प्रैक्टिकल के क्लास के नियम बनाये जा रहे हों, लेकिन हकीकत देखनी हो तो राजधानी के कुछ फेमस स्कूलों के लैब को देखा जा सकता है. स्कूल में लैब तो हैं, लेकिन वहां प्रैक्टिकल नहीं करवाया जाता है. लैब देख कर आसानी से समझा जा सकता है कि यह वर्षों से नहीं खुला है. लैब के बाहर ताला लगा रहता है. प्रभात खबर की रिंकू झा और फोटोग्राफर सरोज कुमार ने शहर के दो स्कूलों बांकीपुर गर्ल्स स्कूल और पटना हाइस्कूल के साइंस लैब की स्थिति को कैमरे में कैद किया.
बांकीपुर गर्ल्स स्कूल के लैब में जहां केवल टेबल नजर आ रहा है. लैब के दरवाजे और खिड़की का शीशा टूटा हुआ है. बंद दरवाजे और गंदगी देख कर लगता है कि कई सालों से लैब खुला नहीं है.
पटना हाइस्कूल के लैब में मूल भूत कई चीजें तो है, लेकिन लैब को देख कर लगता है कि कई सालों से इसके अंदर कोई नहीं गया है. कहा जा सकता है कि प्रैक्टिकल एग्जाम में बस अंक दे कर स्कूल प्रशासन खानापूर्ति करते हैं.