पटना : बिहार के नक्सलियों को अब एसटीएफ के कमांडो मुंहतोड़ जवाब देंगे. इसके लिए जवानों को विशेष गुरिल्ला प्रशिक्षण के लिए हैदराबाद भेजा जा रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक हैदराबाद के ग्रेहाउंड ट्रेनिंग सेंटर में इसके लिए जवानों को भेजा जा रहा है. इस प्रशिक्षण के बाद जवान विशेष कर नक्सली ऑपरेशन में अपने खास कौशल का प्रदर्शन करेंगे. हैदराबाद में विशेष प्रशिक्षण की व्यवस्थाकीगयी है. कई राज्यों की पुलिस अपने बल को वहां ट्रेनिंग दिलाती है. इस साल एसटीएफ की पहली खेप वहां जायेगी.
अविभाजित आंध्र प्रदेश में वर्ष 1989 मेंइसकागठन हुआ था. आंध्र प्रदेश पुलिस के इस विशेष फोर्स का राज्य से नक्सलियों के सफाये में अहम योगदान रहा. इस फोर्स की खासियत इसकी ट्रेनिंग है, जो खास तौर पर जंगल और पहाड़ों में नक्सलियों से मुकाबले के लिए दी जाती है. नक्सलियों को उनकी की भाषा में गुरिल्ला लड़ाई के जरिये जवाब देने में ग्रेहाउंड का जवाब नहीं है. नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई में अपने कौशल का खास प्रदर्शन कर चुके आंध्र के जवानों से बिहार पुलिस के जवान प्रशिक्षण लेंगे. इस ट्रेनिंग में कमांडो और जवानों को गुरिल्ला वार की ट्रेनिंग दी जायेगी. इसमें गत वर्ष एसटीएफ के 55 कमांडो और 5 सब-इंस्पेक्टर को प्रशिक्षण हेतु भेजा गया था. इस वर्ष भी दोबारा जल्द एसटीएफ के 40 कमांडो को हैदराबाद भेजा जा रहा है. यह प्रशिक्षण आठ सप्ताह का होगा. इस दौरान जवानों को पहाड़ पर चढ़ाई से लेकर बहुत सारे प्रशिक्षण दिये जायेंगे.
यह भी पढ़ें-
बिहार के नक्सली सुकमा में लेते हैं स्पेशल ट्रेनिंग