रक्सौल-हैदराबाद व दरभंगा-सिकंदराबाद के बीच स्पेशल ट्रेन
पटना :धनबाद-चंद्रपुरा रेलखंड पर ट्रेनों के परिचालन बंद होने की वजह से ट्रेन संख्या 17005/06 रक्सौल-हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस और ट्रेन संख्या 17007/08 सिकंदराबाद-दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस का परिचालन रद्द कर दिया गया था. इससे उत्तर बिहार से दक्षिण भारत की ओर जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी हो रहा है. इस परेशानी को देखते हुए पूर्व मध्य रेल […]
पटना :धनबाद-चंद्रपुरा रेलखंड पर ट्रेनों के परिचालन बंद होने की वजह से ट्रेन संख्या 17005/06 रक्सौल-हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस और ट्रेन संख्या 17007/08 सिकंदराबाद-दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस का परिचालन रद्द कर दिया गया था. इससे उत्तर बिहार से दक्षिण भारत की ओर जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी हो रहा है. इस परेशानी को देखते हुए पूर्व मध्य रेल ने रक्सौल-हैदराबाद-रक्सौल स्पेशल ट्रेन और दरभंगा-सिकंदराबाद-दरभंगा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि 07005 हैदराबाद-रक्सौल स्पेशल ट्रेन 20 व 27 जुलाई को हैदराबाद स्टेशन से रात्रि 9:30 बजे खुलेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 07006 रक्सौल-हैदराबाद स्पेशल 23 व 30 जुलाई को रक्सौल स्टेशन से रात्रि 1:30 बजे खुलेगी. यह ट्रेन अप व डाउन में बैरगनिया, सीतामढ़ी, जनकपुर रोड, कमतौल, दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी, बेगूसराय, साहेबपुर कमाल, मुंगेर, जमालपुर, किउल, नवादा, गया, कोडरमा, पारसानाथ, गोमो स्टेशनों पर रुकेगी.