22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महागठबंधन में जुबानी हमला तेज, जदयू-राजद के बीच समझौते की गुंजाइश खत्म!

पटना : होटल के बदले भू-खंड मामले मेंकेंद्रीयजांच एजेंसी सीबीआइ द्वारा आरोपित किये गयेराजदसुप्रीमो लालू प्रसाद यादवके छोटे पुत्रऔर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके कक्ष मेंमंगलवार शाम हुई मुलाकात के बाद महागठबंधन में जारी टकराव के थमने की उम्मीदें जगी थीं. हालांकि,गुरुवार को जदयू और राजद के नेताओं ने […]

पटना : होटल के बदले भू-खंड मामले मेंकेंद्रीयजांच एजेंसी सीबीआइ द्वारा आरोपित किये गयेराजदसुप्रीमो लालू प्रसाद यादवके छोटे पुत्रऔर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके कक्ष मेंमंगलवार शाम हुई मुलाकात के बाद महागठबंधन में जारी टकराव के थमने की उम्मीदें जगी थीं. हालांकि,गुरुवार को जदयू और राजद के नेताओं ने एक बार फिर एक-दूसरे के खिलाफ जुबानी हमला शुरू कर दिया है. ऐसे में किसी तरह के समझौतेकेअासार अब करीब-करीब खत्म होती नजर आ रहे हैं.

दरअसल, लालू प्रसाद यादव के करीबी माने जानेवाले बिहार के पूर्व मंत्री शिवानंद तिवारी ने बुधवार को कहाथा कि महागठबंधन में जारी तनाव खत्म हो चुका है. वहीं, बिहारकैबिनेटकी मंगलवार को संपन्नहुई बैठक के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वीयादव की मुलाकात को लेकर महागठबंधन में सब कुछ ठीक-ठाक हो जाने के बारे में पूछे जाने पर जदयू प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा, यह भी कहने की क्या जरूरत है कि सब कुछ ठीक हो गया. गड़बड़ हुई कहां थी. गठबंधन में कोई गड़बड़ी तो थी नहीं.

अजय आलाेक ने कहा कि आज भी हमारा वही रुख हैऔर जदयू भ्रष्टाचार के मामलेको बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगा. उन्होंने कहा, जिन पर आरोप लगे हैं, वह सार्वजिनक रूप से सामने आकर तथ्यों के साथ स्पष्टीकरण दें. हमारी पार्टी का जो रुख है, उस पर राजद और उसके नेता तेजस्वी यादव को जवाब देना है. हम आज भी इंतजार कर रहे हैं. उन्होंनेयह दावा जरूर किया कि महागठबंधन बहुत मजबूत है. उसमें कोई दिक्कत नहीं.

जदयू की ओर से आये इस बयान परशिवानंद तिवारी ने पलटवार करते हुए कहा, ऐसा लगता है कि नीतीशकुमारने भाजपा से डील कर लिया है. पांच मिनट भी कुर्सी से अलग नहीं रह सकते. तिवारी ने यह भी कहा कि लालू के परिवार ने अपनी संपत्ति को लेकर पर्याप्त सफाई दी हैऔर अब नीतीश को बिहार की जनता के सामने साफ करना है कि क्या उन्होंनेभाजपा के साथ कोई गुप्त समझौता किया है.राजदनेता ने आगे कहा, क्यावह बिहार के ठेकेदार हैं, जिन्हें लोग हर तरह की सफाई देते रहें. उन्होंने कहा, गठबंधन में दरार की खबर आने के बाद से ही भाजपा की ओर से बढ़ाये जा रहे मदद के हाथ पर वह सफाई क्यों नहीं देरहेहै.

राजद नेता शिवानंद तिवारी के इस बयान पर पलटवार करते हुए जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने आज तीखा पलटवार करते हुए कहा कि शिवानंद की राजनीति में औकात क्या है. एक स्थानीय न्यूज चैनल से बातचीतमें उन्होंने शिवानंद को राजनीतिक वंशघाती और त्रिशंकु बताते हुए कहा कि तिवारी जिस थाली में खाते उसी में छिद्र करते. साथ ही उन्होंने कहा कि राजनीतिक मोक्ष के लिए राज्यसभा जाना चाहते हैं, जबकि जनता ने नीतीश की वजह से ही संसद का मुंह दिखाया. उधर,जदयूके एक अन्य नेतासंजयसिंह ने शिवानंद तिवारी को ‘आस्तीनका सांप’ करारदेतेहुए उन पर गठबंधन तुड़वाने केलिए प्रयासकरने का आरोप लगाया.

वहीं, एनडीए में शामिल होने को लेकर जारी अटकलों पर जदयू के वरिष्ठ नेताकेसीत्यागी नेकहाकिनीतीश कुमार ने जिन मुद्दों को लेकर भाजपा का साथ छोड़ाहै, उनका अभी तक जवाब नहीं मिला है.

इन सबके बीच मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों केहवालेसे जारीखबरकेअनुसार तेजस्वीयादव ने मंगलवार को नीतीशकुमार से मुलाकात के दौरान कहा कि वह पद नहीं छोड़ेंगे और सीबीआइ की ओर से दर्ज एफआइआर के मामले में कानूनी रास्ता अख्तियार करेंगे. हालांकि, जदयूकी सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि तेजस्वी की सफाई से नीतीश कुमार संतुष्ट नहीं थे. माना जा रहा है कि सीएमनीतीश ने तेजस्वी से यह भी कहा कि वह भ्रष्टाचार के मुद्दों पर समझौता नहीं कर सकते. इसके लिए उन्होंने जदयूविधायक दलकीआेरसे दबाव का हवाला दिया.

ये भी पढ़ें… नीतीश कुमार के एक और मंत्री चंद्रिका राय के परिवार पर सीबीआई का शिकंजा, भाई के परिवार पर दर्ज हुआ धोखाधड़ी का मामला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें