दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री तोमर पर जालसाजी की प्राथमिकी
भागलपुर : तिलकामांझी, भागलपुर विश्वविद्यालय ने गुरुवार को दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर पर जालसाजी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. विवि के प्रोक्टर प्रो योगेंद्र के आवेदन पर थाने में तोमर से जुड़े सारे दस्तावेजों के साथ केस दर्ज किया गया है. विवि ने आरोप लगाया है कि तोमर ने फर्जीवाड़ा कर […]
भागलपुर : तिलकामांझी, भागलपुर विश्वविद्यालय ने गुरुवार को दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर पर जालसाजी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. विवि के प्रोक्टर प्रो योगेंद्र के आवेदन पर थाने में तोमर से जुड़े सारे दस्तावेजों के साथ केस दर्ज किया गया है. विवि ने आरोप लगाया है कि तोमर ने फर्जीवाड़ा कर विवि से लॉ की डिग्री प्राप्त की है.
इसके लिए तोमर ने राम मनोहर लोहिया अवध विवि से स्नातक साइंस की फर्जी डिग्री तथा बुंदेलखंड विवि से फर्जी माइग्रेशन टीएमबीयू में जमा किया था. विवि ने जांच के दौरान पाया कि लॉ की परीक्षा फॉर्म भरने के दौरान पता भी गलत बताया. मुंगेर घर होने के बाद भी घर का पता दिल्ली बताया. इसके पहले तोमर की लॉ की डिग्री को रद्द कर दिया गया है.