सभी मार्गों पर बसों के चलने की मिले अनुमति
पटना : राज्य की सभी सड़कों पर प्राइवेट बसों के चलने की अनुमति देने की ट्रांसपोर्टरों ने मांग की है. ट्रांसपोर्टरों ने कहा कि राष्ट्रीयकृत मार्ग पर प्राइवेट बसों के चलने की पाबंदी को खत्म किया जाये. राज्य में प्रस्तावित राष्ट्रीयकृत मार्ग को लेकर मांगे गये सुझाव में ट्रांसपोर्टरों ने अपने विचार रखे हैं. ट्रांसपोर्टरों […]
पटना : राज्य की सभी सड़कों पर प्राइवेट बसों के चलने की अनुमति देने की ट्रांसपोर्टरों ने मांग की है. ट्रांसपोर्टरों ने कहा कि राष्ट्रीयकृत मार्ग पर प्राइवेट बसों के चलने की पाबंदी को खत्म किया जाये. राज्य में प्रस्तावित राष्ट्रीयकृत मार्ग को लेकर मांगे गये सुझाव में ट्रांसपोर्टरों ने अपने विचार रखे हैं. ट्रांसपोर्टरों ने अपने सुझाव से परिवहन विभाग को अवगत करा दिया है. विभाग में इसे लेकर मंथन चल रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार प्रस्तावित राष्ट्रीयकृत मार्ग को लेकर कैबिनेट में निर्णय होना है. इन मार्गों को लेकर सरकार ने ट्रांसपोर्टरों से सुझाव मांगे थे. इस संबंध में बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन के अध्यक्ष उदय शंकर प्रसाद सिंह पहले ही परिवहन विभाग को ज्ञापन सौंपकर दूरी की सीमा को खत्म करने की मांग कर चुके हैं.