कंगन घाट जानेवाले मार्ग को बल्ला लगा बंद किया
भूमि मालिक ने मुआवजे की मांग उठायी पटना सिटी : शताब्दी गुरुपर्व के दरम्यान अधिकारियों के अनुरोध पर पथ निर्माण विभाग को जमीन मुहैया करायी गयी थी, जिसके मुआवजे का भुगतान अब तक नहीं हुआ है. इसी भुगतान की मांग को लेकर गुरुवार को कंगन घाट जानेवाली चौड़ी सड़क को बांस-बल्ला लगा कर घेर दिया […]
भूमि मालिक ने मुआवजे की मांग उठायी
पटना सिटी : शताब्दी गुरुपर्व के दरम्यान अधिकारियों के अनुरोध पर पथ निर्माण विभाग को जमीन मुहैया करायी गयी थी, जिसके मुआवजे का भुगतान अब तक नहीं हुआ है.
इसी भुगतान की मांग को लेकर गुरुवार को कंगन घाट जानेवाली चौड़ी सड़क को बांस-बल्ला लगा कर घेर दिया गया है. नतीजतन एक तरफ कतार में खड़े ट्रक व दूसरी ओर बांस-बल्ला से मार्ग को घेरे जाने की स्थिति में सिर्फ दुपहिया वाहन की आ जा रहे हैं, जबकि तिपहिया व चरपहिया वाहनों की आवाजाही बंद हो गयी है.
गोपाल कुमार भरतिया ने बताया कि उनकी डेढ़ कट्टा जमीन है, जिसे गुरुपर्व के दरम्यान अधिकारियों के अनुरोध पर पथ निर्माण विभाग को दिया था, लेकिन अब तक मुआवजा राशि का भुगतान नहीं किया गया है, जबकि कार्यालय-दर- कार्यालय भुगतान के लिए भटकते रहे. उसने बताया कि मुख्यमंत्री को आवेदन भेज कर उसने मुआवजे की मांग की थी.
सीएम को भेजे आवेदन की प्रति जिलाधिकारी,अपर समाहर्ता पटना, प्रधान सचिव पथ निर्माण विभाग, कार्यपालक अभियंता गुलजारबाग, अवर निबंधक पदाधिकारी, चौक थानाध्यक्ष व प्रबंधक कमेटी तख्त साहिब को भी भेजी थी. आवेदन में उसने मुआवजा नहीं मिलने पर नौ जुलाई से उक्त जमीन पर चहारदीवारी निर्माण कर घेरने की बात भी कही थी. इसके बाद भी जब मुआवजा नहीं मिला, तो उसने बांस-बल्ला लगा कर रास्ता को घेर दिया.