ओवर हेड तार में फंसी साड़ी, रोकी गयी ट्रेन
पटना सिटी : गुलजारबाग व पटना साहिब स्टेशनों के बीच डाउन में आनेवाली झाझा-पटना सवारी गाड़ी को चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगा कर रोका, जब नून के चौराहा के समीप बिजली के ओवर हेड तार में समीप के किसी मकान से उड़ कर आयी साड़ी फंस गयी थी. ओवर हेड तार में साड़ी फंसी देख […]
पटना सिटी : गुलजारबाग व पटना साहिब स्टेशनों के बीच डाउन में आनेवाली झाझा-पटना सवारी गाड़ी को चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगा कर रोका, जब नून के चौराहा के समीप बिजली के ओवर हेड तार में समीप के किसी मकान से उड़ कर आयी साड़ी फंस गयी थी. ओवर हेड तार में साड़ी फंसी देख सुबह लगभग साढ़े 11 बजे चालक ने गाड़ी रोक दी. इसके बाद ओवर हेड में फंसी साड़ी को हटाया गया. इस कारण लगभग आधा घंटा तक परिचालन डाउन लाइन में बाधित रहा.