छह आरोपित गिरफ्तार कट्टे और खोखे बरामद

पटना सिटी. अंजू देवी की हत्या मामले में पुलिस ने एक कट्टा, एक मैगजीन व दो खोखा बरामद किया है. इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने बताया कि हिंसक झड़प के बाद थानाध्यक्ष राकेश कुमार भास्कर के नेतृत्व में टीम गठित कर मोगलपुरा स्थित एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2017 8:22 AM
पटना सिटी. अंजू देवी की हत्या मामले में पुलिस ने एक कट्टा, एक मैगजीन व दो खोखा बरामद किया है. इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने बताया कि हिंसक झड़प के बाद थानाध्यक्ष राकेश कुमार भास्कर के नेतृत्व में टीम गठित कर मोगलपुरा स्थित एक मकान में छिप कर रह रहे छह आरोपितों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार लोगों में गीता देवी, दिलीप कुमार, दीपू कुमार, शंकर कुमार साह, बैजू साह व कोमल कुमारी शामिल हैं.
वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दिलीप कुमार की ओर से की गयी फायरिंग में दूसरे पक्ष की अंजू देवी की मौत गोली लगने से हुई थी. हत्या के बाद पति दुर्गेश महतो की ओर से थाना में आवेदन दिया गया है, जिसमें आठ लोगों के साथ अज्ञात को आरोपित बनाया गया है. इस संबंध में कांड संख्या 115/17 दर्ज किया गया है.छह को गिरफ्तार किया गया है,जबकि दो की तलाश जारी है़

Next Article

Exit mobile version