20 अगस्त को महापरीक्षा, 26 लाख होंगे शामिल

पटना. प्रदेश में 20 अगस्त को महापरीक्षा होगी. इसमें केंद्र की साक्षर भारत योजना और राज्य की अक्षर आंचल योजना के तहत 2668700 महिलाएं शामिल होंगी. बेसिक लिटरेसी सर्टिफिकेट एग्जाम पास करने वालों को साक्षर का सर्टिफिकेट दिया जायेगा. इसमें 2110120 परीक्षार्थी और अक्षर आंचल योजना के तहत 558580 परीक्षार्थी शामिल होंगी. बीआरजेपी का बुडको […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2017 8:27 AM
पटना. प्रदेश में 20 अगस्त को महापरीक्षा होगी. इसमें केंद्र की साक्षर भारत योजना और राज्य की अक्षर आंचल योजना के तहत 2668700 महिलाएं शामिल होंगी. बेसिक लिटरेसी सर्टिफिकेट एग्जाम पास करने वालों को साक्षर का सर्टिफिकेट दिया जायेगा. इसमें 2110120 परीक्षार्थी और अक्षर आंचल योजना के तहत 558580 परीक्षार्थी शामिल होंगी.
बीआरजेपी का बुडको में विलय का बनाया जा रहा प्रस्ताव : पटना. अब नगर आवास विकास विभाग ने बीआरजेपी को बुडको में विलय करने का प्रस्ताव बना रहा है. संभावना है कि अगस्त तक बीआरजेपी का विलय बुडको में कर दिया जाये. सूत्रों ने बताया कि नगर आवास विकास विभाग के प्रधान सचिव ने विलय का प्रस्ताव तैयार कर लिया है. सिर्फ मंजूरी का इंतजार है.

Next Article

Exit mobile version